खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से अमेरिका के दौरे पर जा सकते हैं। मोदी दो साल में चौथी बार अमेरिका के दौरे पर जाएंगे उनका यह दौरा 7-8 जून को हो सकता है। द्विपक्षीय वार्ता के कारण उनका यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। यह पहली बार होगा जब पीएम मोदी वाशिंगटन के स्टेट विजिट पर होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस मुलाकात को लेकर काफी खुश हैं और यह स्टेट विजिट दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को लेकर काफी महत्वपूर्ण होंगे।
मोदी से पहले मनमोहन सिंह भी जा चुके हैं स्टेट विजिट के दौरे पर
स्टेट विजिट दो देशों के रिश्तों को मजबूत करने का सबसे अहम रास्ता माना जाता है। बता दें कि मोदी से पहले स्टेट विजिट के तौर पर साल 2009 में मनमोहन सिंह गए थे। ओबामा ने चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओं का 2011 और शी जिनपिंग का 2015 में स्टेट विजिट के दौरान स्वागत किया था। इनके अलावा ब्रिटेन, फ्रांस, मैक्सिको और साउथ कोरिया के प्रमुख भी स्टेट विजिट पर जा चुके हैं।
ओबामा के कार्यकाल की आखिरी स्टेट विजिट!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टेट विजिट से बराक ओबामा अपने कार्यकाल में भारत-अमेरिका के संबंधों को एक बेहतर मुकाम पर ले जाना चाहेंगे, क्योंकि ओबामा का राष्ट्रपति के तौर पर उनके कार्यकाल में किसी नेता की आखिरी स्टेट विजिट होगी। खबर ये भी है कि बराक ओबामा अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले मोदी से मिलना चाहते थे।
ये दौरा अमेरिका पर होगा फोकस
यदि नरेंद्र मोदी का यह अमेरिका दौरा होता है तो प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका यह चौथा अमेरिकी दौरा होगा। इससे पहले पीएम मोदी अपने अमेरिका दौरे में संयुक्त राष्ट्र, सिलिकॉन वैली और न्यूक्लियर समिट को लेकर अमेरिका गए थे, लेकिन इस बार उनका दौरा पूरी तरह अमेरिका पर ही फोकस होने की उम्मीद है। पीएम मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के संबंधों के लिहाज से मील का पत्थर साबित हो सकता है।