पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी पहुंचा ब्रिटेन

13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी ब्रिटेन पहुंच चुका है और वह वहां राजनीतिक शरण लेना चाहता है। इस घोटाले के खुलासे के बाद से नीरव मोदी फरवरी से ही देश से फरार है।

एक अंग्रेजी अखबार ने भारतीय औ‍र बिट्रिश अधिकारियों के हवाले से दावा किया है कि नीरव ब्रिटेन में शरण पाने की कोशिशों में लगा हुआ है। इसकी वजह वह राजनीतिक रूप से खुद को सताया जाना बता रहा है।

खबर के मुताबिक भारतीय विदेश मंत्रालय ने जब अंग्रेजी अखबार को बताया कि भारत सरकार खुद उसका इंतजार कर रही है। देश की लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसियां उसका प्रत्यर्पण कराने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन यह हो नहीं पाया। हालांकि मंत्रालय ने कई सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया है।

पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पीएनबी घोटाले में भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी समेत 23 के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई थी। जिसमें नीरव मोदी के पिता, बहन और साले का भी नाम है। यह घोटाला साल 2011 से 2017 के बीच किया गया है, जिसमें अवैध रूप से लेटर्स ऑफ अंडरटेकिग (एलओयूज) और फॉरेन लेटर्स ऑफ क्रेडिट (एफएलसीज) जारी कराए गए थे।

अगर नीरव मोदी भी माल्या की तरह ब्रिटेन में राजनीतिक शरण लेने में कामयाब हो जाता है, तो भारत के लिए उसका प्रत्यर्पण कराना आसान नहीं रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *