मोस्ट वॉन्टेड आतंकी अबू दुजाना की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तान को उसके शव को ले जाने के लिए कहा है। मीडिया में खबर है कि जम्मू पुलिस ने पाकिस्तान के दिल्ली स्थित पाकिस्तान के उच्चायोग से आतंकी अबु दुजाना के शव को पाकिस्तान भिजवाने के लिए संपर्क किया है। पुलिस के मुताबिक, अबू दुजाना पाकिस्तानी नागरिक था इसलिए उसका अंतिम संस्कार पाकिस्तान में ही होना चाहिए।

बता दें कि मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सेना के एनकाउंटर में लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया गया था। दो आतंकियों में अबू दुजाना भी शामिल था। ये एनकाउंटर पुलवामा के हाकरीपोरा गांव में चलाया गया। सुरक्षाबलों को खबर मिली थी कि दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।

कौन है अबु दुजाना

कश्मीर घाटी में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था अबु दुजाना साथ ही सेना की हिट लिस्ट में उसका नाम शामिल था। बताया जाता है कि अबु दुजाना पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान का रहने वाला था। वह 2015 में उधमपुर हमले में शामिल था यही नहीं 2016 के पंपोर हमले का भी वह मास्टरमाइंड रहा। वह 6 बार सुरक्षा बलों को चकमा दे चुका था। दुजाना के सिर पर लाखों का इनाम था ।

दुजाना की मौत के बाद घाटी में बंद

दुजाना की मौत के विरोध में अलगाववादी नेताओं ने बुधवार को बंद का आह्वान किया है। जिसके बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर एहतियात के तौर पर घाटी में प्रतिबंध लगा दिया है। ये प्रतिबंध श्रीनगर के पांच पुलिस थानों खानयार, रैनवाड़ी, नौहट्टा, सफा कदल और एम।आर।गंज के तहत आने वाले क्षेत्रों में लगाया गया है।

स्कूल-कॉलेज बंद, परीक्षाएं रद्द

विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने स्कूल और कॉलेज को भी बंद कर दिया गया है। कश्मीर विश्वविद्यालय और इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने बुधवार को होने वाली सभी परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया है। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलवामा में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है।