देबदुलाल पहाड़ी
‘राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सुरक्षित सड़क परिवहन’ पर 29 से 30 मार्च तक आयोजित सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के परिवहन और पर्यटन विभाग के अधिकारी, अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट (आईडीपी) जेनेवा के प्रमुख व 100 से ज्यादा सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ, पेशेवर (प्रोफेशनल्स), सरकारी संगठनों और सड़क परिवहन व संस्कृति से जुड़ी एजेंसियों के प्रतिनिधि, विभिन्न राज्यों के परिवहन अधिकारी और संयुक्तराष्ट्र के अधिकारी शामिल हुए। उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री के जे अलफोंस ने किया।
सम्मेलन का आयोजन सड़क यातायात शिक्षा संस्थान (आईआरटीई), केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय ने मिलकर किया। इसमें ‘सुरक्षित सड़क, सुरक्षित आप’ कार्यक्रम की पहल करने वाली गुडइयर सीएसआर भी शामिल हुई।
सड़क यातायात शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर रोहित बलूजा ने कहा, “सुरक्षित परिवहन पर्यटन उद्योग का आधार है। साफ और सुरक्षित परिवहन व्यवस्था से पर्यटक का विश्वास बढ़ता है। भारत में विदेशी पर्यटकों की संख्या पिछले साल 2017 में 10 मिलियन (एक करोड़) को पार गई, लेकिन ये अब भी विश्वभर में वैश्विक पर्यटकों की तादाद से एक प्रतिशत कम है। एक सुरक्षित परिवहन व्यवस्था के जरिये भारत में निश्चित रूप से पर्यटकों की तादाद में इजाफा होगा।”
सम्मेलन में कई प्रसिद्ध विशेषज्ञों ने शिरकत की, जिन्होंने सड़क परिवहन के लिए विशेष जरूरतों और सड़क यातायात से जुड़े गंभीर मसलों, बचाव, सुरक्षा आदि पर विचार रखे। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट (आईडीपी) और ड्राइवर प्रशिक्षण के महत्व पर भी चर्चा हुई। पर्यटन स्थलों पर दुर्घटनाओं और चोरी से निपटने और पर्यटकों से व्यवहार के बारे में भी विचार विमर्श किया गया।
सम्मेलन का अहम विंदु सरकार के लिए आखिरी मिनट समन्वय, बचाव, सुरक्षा और विशेष जरूरतों, कानूनी प्रभावों, अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट और किसी भी आपात स्थिति को संभालने के लिए ड्राइवर प्रशिक्षण के महत्व से संबंधित क्षेत्रों के लिए अभ्यास कोड तैयार करना रहा।
डॉक्टर रोहित बलूजा ने कहा, “ भारत में सड़कें परिवहन का प्रमुख माध्यम हैं, जो देश के लगभग 90% यात्री यातायात और 65% माल ढुलाई का भार वहन करती हैं। देश में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए निरापद, सुरक्षित, अच्छी तरह से जुड़ा, एकीकृत, सस्ता, आरामदायक और भरोसेमंद परिवहन काफी महत्वपूर्ण है।“
सड़क यातायात शिक्षा संस्थान के सहयोग से गुडइयर इंडिया ने सड़क सुरक्षा से जुड़ा एक अनोखा कार्यक्रम ‘सुरक्षित सड़क, सुरक्षित आप’ शुरू किया है। सम्मेलन इस पहल का हिस्सा है।