प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ट्वीटर पर छाए हुए हैं इसकी वजह है कि मोदी ने हालही में अपनी मां के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। मोदी के ट्वीटर पर छाने की वजह यह नहीं है कि मोदी ने मां के साथ फोटो शेयर की है। मोदी ने अपने घर 7RCR में प्रकृति से बीच मां के साथ कुछ फोटो शेयर की है और मां के साथ अपने समय बिताने को क्वालिटी टाइम बताया है। यह तो जगजाहिर है कि वो अपनी मां के सब, नजदीक रहे हैं। मोदी ने फोटो के साथ ट्वीट कर लिखा है कि ‘मां का दिल्ली के मेरे घर में पहली बार आना हुआ’।
नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन मोदी करीब 90 साल की हैं और मोदी की जन्म स्थली गुजरात में रहती हैं। मोदी ने अपनी मां के उनके दिल्ली के घर आने की खुशी का इज़हार ट्विटर पर किया। मोदी ने लिखा कि ‘काफी समय के बाद मैंने मां के साथ समय बिताया ‘
My mother returns to Gujarat. Spent quality time with her after a long time & that too on her 1st visit to RCR. pic.twitter.com/2n5ZT2C4PC
— Narendra Modi (@narendramodi) May 15, 2016
मोदी के टवीट्स को लोगों ने खूब सराहा –
really happy for you. Mothers are the greatest treasure of this world and world hereinafter.
— Kunwar Moeez Khan (@KunwarMoeez) May 15, 2016
Salute from a Rajput !!
— Narendra Solanki🇮🇳 (@NdSolanki) May 15, 2016
this is so touching
— Sailing Cloud (@twinitisha) May 15, 2016