Maruti Baleno

मारुति सुजुकी बलेनो कंपनी की सबसे लोकप्रिय प्रीमियम कारों में से एक है. Baleno Nexa प्रीमियम डीलरशिप्स की एक बड़ी कामयाबी है. मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में Baleno  को अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया था. Bw2 सेगमेंट की इस हैचबैक को ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी बलेनो का Hyundai Elite i20 से मुकाबला है. Baleno  कंपनी के Heartect प्लेटफॉर्म पर काम करती है. नए सेफ्टी फीचर्स और BS-6 नॉम्र्स देखते हुए इसमें कई बदलाव किए जा रहे हैं. ऐसे में मारुति सुजुकी ने Baleno में SHVS के साथ BS-6 नॉर्म्‍स वाले पेट्रोल इंजन की कीमतों का ऐलान कर दिया है. अब Baleno में ज्यादा पावर के लिए 1.2 लीटर DualJet इंजन है. स्मार्ट हाईब्रिड तकनीक के साथ लिथियम-आयन बैटरी से लैस Balneo Dualjet दो वैरिएंट में लॉन्च की गई है. इनर्में Zeta 1.2 लीटर Dualjet Dual VVT and Delta 1.2 लीटर Dualjet Dual VVT शामिल हैं. यह एक लीटर में 23.87 किलोमीटर का माइलेज देगी.