gedget

कीमत 13,999 रुपये

ओप्पो के सभी ब्रांड रियलमी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्ट फोन रियलमी-3 प्रो भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. फोन के 4 जीबी+64 जीबी वैरिएंट की कीमत 13,999 और 6 जीबी+128 जीबी वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है. भारत में इस फोन का मुकाबला श्याओमी के 13,999 रुपये कीमत के रेडमी नोट-7 प्रो से होगा. कंपनी ने रियलमी सी-2 भी लॉन्च किया है, जिसके 2 जीबी+16 जीबी वैरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है, जबकि 3 जीबी+32 जीबी वैरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है. रियलमी सी-2 की पहली सेल 15 मई को होगी. फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसमें 2340 ङ्ग 1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है. इसमें 4045 एमएएच की बैटरी है. कंपनी का दावा है कि बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह फोन सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में 5 घंटे का टॉक टाइम ऑफर करता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जो सोनी के आईएमएक्स 519 कैमरा लेंस से लैस है. 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी है. इसमें अल्ट्रा एचडी मोड का ऑप्शन है, जो 64 मेगापिक्सल का फोटो कैप्चर करने में सक्षम है. फोन में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक के साथ माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट है. रियलमी सी-2 में 4000 एमएएच का बैटरी पैक, 12 एनएम मीडियाटेक हीलियो पी 22 प्रोसेसर है. यह फोन दो सिम को सपोर्ट करता है, साथ में डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी है.