चीनी कंपनी श्याओमी ने भारत में गो सीरीज का पहला स्मार्ट फोन लॉन्च किया. यह कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्ट फोन है, जिसकी कीमत सिर्फ 4,499 रुपये है. यह फोन ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड है और इसका गूगल असिस्टेंट फीचर हिंदी के साथ 20 से अधिक क्षेत्रीय भाषाओं को स्पोर्ट करता है. रेडमी गो को फिलीपींस और यूरोप में लॉन्च किया जा चुका है. फिलीपींस में इसकी कीमत 5,200 और यूरोप में 6,500 रुपये थी. रेडमी गो श्याओमी का पहला स्मार्ट फोन है, जो एंड्रॉयड गो एडिशन पर बेस्ड है. कंपनी का दावा है कि ऑपरेटिंग सिस्टम का यह वर्जन एक जीबी या उससे कम रैम वाले फोन को स्मूथ परफॉर्मेंस देता है. एंड्रॉयड गो का बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी ने यूट्यूब का लो वर्जन यूट्यूब गो फोन में दिया है, जो फास्ट है, साथ ही डेटा की खपत भी कम करता है. फोन में गूगल मैप, जीमेल और गूगल असिस्टेंट के भी गो वर्जन मौजूद है. फोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है. यह स्नेपड्रैगन 425 चिपसेट पर बेस्ड है. यह एक जीबी रैम के साथ 8 जीबी और 16 जीबी स्टोरेज के वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा. फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जिसमें 11 तरह के फिल्टर मोड सेलेक्ट करने का ऑप्शन भी है. फोन फुल एचडी रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है. फोन में 5 मेगापिक्सल फं्रट कैमरा है, जिसमें वीडियो और सेल्फी के लिए एचडी रिकॉर्डिंग का ऑप्शन भी मिलता है.
Related Posts
अनजान नंबरों से अभद्र मैसेज जियो डाटा लीक होने का प्रमाण
अजय विद्युत जब तक जियो के डाटा लीक होने की खबरें नहीं आई थीं तब तक किसी के भी फोन…
घबराओ मत, ‘पैनिक बटन’ दबाओ, पुलिस को बुलाओ
देश में अगले साल से बिकने वाले सभी मोबाइल फोन में एक ‘पैनिक बटन’ होगा। यह बटन ऐसा होगा, जिसके…
नीचे गिरा ऐपल
तकनीक की दुनिया में अपना नाम बनाने वाली दिग्गज कंपनी ऐपल घाटे का सामना कर रही है। ऐपल को पिछले 13…