निशा शर्मा।
अपने स्टाईल और अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाले हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट फिर से सुर्खियों में हैं। पत्नी एंजलीना जोली से अलगाव के बाद ब्रैड ने अपनी निजी जिन्दगी के कुछ खुलासों के साथ लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
ब्रैड ने खुलासा किया है कि पत्नी एंजलीना से तलाक के बाद वह शराब के आदी हो गए थे। शराब की लत और धूम्रपान ने उन्हे दुनिया से अलग कर दिया था। वह अपने चाहने वालों, अपने जानने वालों से काफी दूर हो गए थे। ब्रैड ने एक इंगलिश मैग्जीन को दिए इंटरव्यूह में कहा कि वह पत्नी, बच्चों से जुदा होने का गम नहीं सहन कर पा रहे थे । जिसके चलते वह खुद को संभालने के लिए शराब का सहारा लेने लगे।
53 साल के इस अभिनेता ने जीक्यू स्टाइल नाम की पत्रिका को दिए इंटरव्यूह में कहा कि शराब की लत और धूम्रपान से मुक्ति पाने के लिए उन्हे कड़ी मेहनत करनी पड़ी। इसके लिए उन्होंने थैरेपी का सहारा लिया। उन्होंने माना कि थैरेपी से उन्हें बहुत राहत मिली और उसमें उन्हें आनंद भी आया ।
अपनी जिन्दगी में आती गिरावट को देखते हुए जॉली और पिट ने इस बात पर विचार किया कि कानूनी मामले को निजी तौर पर सुलझाएंगे।
अपनी मुश्किल घड़ियों को याद करते हुए ब्रिट बताते हैं कि दोनों के अलग होने के बाद उन्हे एक और कड़वे अनुभव से गुजरना पड़ा था और वह अनुभव था बच्चों की कस्टडी। इसी दौरान उन पर आरोप लगे कि वह बच्चों पर अत्याचार करते हैं। बाल शोषण के लिए उन्हें कोर्ट भी जाना पड़ा हालांकि इस केस में वह सुरक्षित बाहर आए।
ब्रैड ने खुलासा किया कि जब एंजलीना ने तलाक के लिए केस डाला तब उन्होंने शराब पीना शुरु किया। मैग्जीन को दिए इंटरव्यूह में ब्रैड ने कहा कि मुझे याद नहीं कि जब मैं कॉलेज में था तो मैंने कभी शराब, सिगरट या कोई और चीज़ ना पी हो लेकिन जैसे ही मेरा परिवार बना। मैंने सब छोड़ दिया और मैं बहुत खुश भी था नशे से मुक्त होकर। लेकिन पिछले साल जो चीज़ें हुईं उन्होंने मुझे तोड़ कर रख दिया जिसके बाद मैंने बहुत ज्यादा पीना शुरु कर दिया था। लेकिन अब मैं उस दौर से निकल चुका हूं, अब मैंने शराब की जगह क्रैनबेरी रस और फ़िज़ी पानी लेना शुरु कर दिया है।
पिट ने कहा कि वह अब खुद को रचनात्मक कामों में वयस्त रखते हैं। जिसमें उन्हें मजा आ रहा है। वह मिट्टी, प्लास्टर, रीबर, लकड़ी की चीजें बनाने में खुद को खोज रहे हैं।
पिट मानते हैं कि पत्नी एंजलीना जॉली से अलग होना उनकी जिन्दगी में बहुत बड़ा बिखराव था। दरअसल,, एंजलीना जॉली के सितंबर 2016 में तलाक देने के एलान ने मनोरंजन जगत में सबको हैरत में डाल दिया था। ब्रैड पिट और एंजलीना को दुनिया ब्रेंजलिना के नाम से जानती रही है, दोनों की शादी 2014 में हुई थी। इस जोड़ी के पास छह बच्चे हैं।
पिट ने फिल्मों में काम करने को लेकर खुलासा किया कि वह अब पिता बन चुके हैं तो वह बहुत दूर तक खुद को अभिनेता के तौर पर नहीं देखते हैं।