विवेक अग्रवाल, मुंबई
टीवी चैनलों के एग्जिट पोल चाहे जो भी कहें, सट्टाबाजार बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पर दांव लगा रहा है। लालू-नीतीश-कांग्रेस के महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर वाले इस घमासान का फयादा उठाने के लिए सट्टेबाज सक्रिय हो गए हैं। 243 विधानसभा क्षेत्रों के चुनावों को लेकर बुकियों की रणनीति तैयार हो चुकी है। भाव खुल चुके हैं। कुल 25 हजार करोड़ रुपये का सट्टा लगने की उम्मीद है। बुकियों का मानना है कि फोटो फिनिश में जीत एनडीए को मिल सकती है। वे ही जोड़तोड़ कर सरकार बनाएंगे।

इस बार हर राजनीतिक दल के लिए यह चुनाव न केवल मूंछ की लड़ाई बना हुआ है, बल्कि बिहार के सबसे कद्दावर नेता एवं सफल मुख्यमंत्री माने जा रहे नीतीश कुमार के लिए यह अग्निपरीक्षा है।

narendra modiबुकियों के मुताबिक लालू-नीतीश का महागठबंधन मजबूरी में हुआ है। केंद्र में एनडीए की सरकार होने का फायदा भाजपा गठबंधन को यहां मिलेगा। यदि 90 से 95 सीट भाजपा को मिल जाती है, तो सहयोगी दलों के साथ मिल कर वह सरकार बना सकती है। महागठबंधन की जीत का आंकड़ा 110 से 115 तक सिमट सकता है। बुकियों का अपना विकसित निगरानी और शोध तंत्र है। वे न केवल सभी राजनीतिक दलों की सभाओं पर निगरानी रख रहे हैं, बल्कि लगातार राजनीतिक पंडितों और  राजनेताओं से भी अंदरूनी जानकारियां हासिल करते रहते हैं ताकि जनता का मूड समझा जा सके।

एक बुकी के मुताबिक सट्टे में राजनेता भी अच्छी–खासी रकम लगाते हैं। वे न केवल अपने उम्मीदवार और दलों की जीत पर सट्टा लगाते हैं, बल्कि विरोधी दलों के तगड़े उम्मीदवारों की जीत या हार पर भी सट्टा लगाते हैं। मुंबई और आसपास के इलाकों में बिहार चुनाव पर सट्टा लगाने के लिए बुकियों ने तैयारी कर ली है और वहीं बैठ रहे हैं।

सट्टाबाजार का रेट कार्ड

भाजपा जेडीयू आरजेडी कांग्रेस
85 सीट – 38 पैसे 60 सीट – 36 पैसे 30 सीट – 40 पैसे 5 सीट – 60 पैसे
90 सीट – 72 पैसे 65 सीट – 75 पैसे 35 सीट – 90 पैसे 6 सीट – 1.10 रुपए
95 सीट – 1.15 रुपए 70 सीट – 1.30 रुपए 40 सीट – 1.65 रुपए 7 सीट – 2 रुपए
100 सीट – 1.90 रुपए 75 सीट – 2 रुपए 45 सीट – 2.50 रुपए 8 सीट – 4 रुपए
105 सीट – 3 रुपए 80 सीट – 6 रुपए 50 सीट – 6 रुपए —-