सिनेमा जगत में जाना-माना नाम करण जौहर पिता बनने को लेकर खबरों में है, जी हां करण जौहर कुंवारे पिता बने हैं यानी कि करण वैज्ञानिक तकनीक सरोगेसी की मदद से पिता बने हैं। इस बात की जानकारी करण ने ट्वीट कर दी। हालांकि बॉलीवुड में पहले से चर्चा हो रही थी कि एक निर्देशक सरोगेसी की मदद से दो बच्चों का बाप बना है। लेकिन सीधे तौर पर कोई भी करण का नाम नहीं ले रहा था। करण भी इस बात को छिपा रहे थे लेकिन बीएमसी में करण जब दोनों बच्चों का नाम लिखवाने गए तो खबर फैल गई। बहरहाल करण ने अपने बच्चों का नाम अपने माता-पिता के नाम पर रखा है। करण के सरोगेसी से दो बच्चे हुए हैं जिसमें बेटे का नाम करण ने अपने पिता के नाम पर रखा है यानी की यश, वहीं बेटी का नाम रूही रखा है जो उनकी माता के नाम का उल्टा है क्योंकि करण की माता का नाम हीरु जौहर है। करण ने अपनी खुशी का इजहार ट्वीट के जरिये भी किया-
https://twitter.com/karanjohar/status/838233122906980352
करण और उसके चाहने वालों के घर में खुशी का माहौल है, लेकिन सोशल मीडिया पर करण के इस कदम से बहस छिड़ गई है, लोगों का कहना है कि अगर आप बच्चे चाहते ही हो तो सरोगेसी ही क्यों आप बच्चा गोद भी तो ले सकते हो। प्रीतिमा चौधरी के नाम से किए गए ट्वीट में कहा गया हे कि सरोगेसी क्यों अगर आप बच्चा गोद ले सकते हो तो? कई अनाथ अच्छा घर चाहते हैं, यह बुरा ट्रेंड बॉलीवुड में शुरु हुआ है।
https://twitter.com/PratimaC/status/838366272299532289
देवलीना गांगुली ने ट्वीट कर कहा कि वह सरोगेसी के विरोध में नहीं हैं लेकिन कई अनाथ बच्चे घर का इंतजार कर रहे हैं। क्या बच्चा गोद लेना सही विकल्प नहीं हो सकता था।
Nothing against surrogacy. But with so many kids wanting a home, wouldn't adoption be a better option? #KaranJohar #surrogacy
— Devlina Ganguly🌺🌺 (@w0nderw0manhere) March 5, 2017
मि. बरुन ट्वीट कर कहते हैं कि उस विक्लप को नकार देना चाहिए जहां औरत को एक बच्चा पैदा करने की मशीन समझा जाए और उसे खरीदा जाए।
Reject the idea that women can be used as containers and their reproductive capabilities can be bought. #Surrogacy #KaranJohar
— Barun Kunwar 🇮🇳 (@Barun_kunwar) March 5, 2017