कॉमेडियन कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी को ग्रैंड बनाने के लिए सभी तरह की तैयारियां जोरों पर हैं। सजावट से लेकर मेहमान नवाजी का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। सिंगर गुरदास मान, दलेर मेहंदी सहित करीब 800 गेस्ट कपिल और गिन्नी की शादी के साक्षी बनेंगे। मेहमानों की खातिरदारी में कुछ कमी न रह जाए, इसलिए पूरी प्लानिंग के साथ टीम काम कर रही है। कबाना स्पा एंड रिसोर्ट 12 और 13 दिसंबर, दो दिन के लिए बुक है। शादी की स्टेज की सजावट पर भी पूरा ध्यान दिया गया है। लॉन में बने स्टेज की ओर जिगजैग एंट्री होगी। मंडप भी एक अलग स्टेज पर बनेगा।
बता दें कि कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ 6 दिन बाद शादी के बंधन में बंधने वाली हरदेव नगर की रहने वाली गिन्नी चतरथ के परिवार को शहर में हर कोई पापड़ बड़ियों वाले के नाम से जानता है। इस समय पापड़ बड़ियों के काम के साथ-साथ इनका कपड़ों का भी काफी बड़ा कारोबार हैं। गिन्नी का परिवार विभाजन के बाद पाकिस्तान के लाहौर से यहां आया था। वहीं से आकर इन्होंनें शेखां बाजार में कारोबार शुरू किया था।