ऐ दिल है मुश्किल को डायरेक्ट करने के बाद करण जौहर अपने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले इतिहास से जुड़ी यह एक अविश्वसनीय कहानी ले कर आ रहे हैं। करण जौहर की ये फिल्म मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, अनिल कपूर और विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर जैसे सितारे नजर आएंगे।
करण जौहर अपनी अपकमिंग फिल्म की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है और इस फिल्म की स्टार कास्ट की अनाउंसमेंट की। करण ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘इतिहास से जुड़ी यह एक अविश्वसनीय कहानी है। राजसी मुगल सिंहासन के लिए एक जबरदस्त लड़ाई।एक कहानी परिवार की, महत्वाकांक्षा की, लालच की, विश्वासघात की, प्रेम की और उत्तराधिकार की…तख्त युद्ध और प्यार के बारे में है’।
An incredible story embedded in history…
An epic battle for the majestic Mughal throne…
A story of a family, of ambition, of greed, of betrayal, of love & of succession…
TAKHT is about WAR for LOVE….@dharmamovies @apoorvamehta18 pic.twitter.com/BQg6SvdFfb— Karan Johar (@karanjohar) August 9, 2018