बॉलीवुड के दो नामी कलाकार एक अर्से के बाद एक साथ नजर आने वाले हैं। जी हां, अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर करीब 26 साल बाद सिनेमा के बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे। फिल्म का नाम है ‘102 नॉट आउट’। खबर है कि अमिताभ और ऋषि इस फिल्म में पिता-पुत्र के रोल में दिखेंगे। फिल्म में अमिताभ 102 साल के बुजुर्ग के रूप में नजर आएंगे, वहीं ऋषि उनके बेटे का किरदार निभा रहे हैं, जिसकी उम्र 75 साल है।
शुरुआती खबरों की माने तो फिल्म ‘102 नॉट आउट’ गुजराती प्ले पर आधारित फिल्म है। इस नाटक को सौम्या जोशी ने लिखा है, तो वहीं फिल्म की स्क्रिप्ट भी सौम्या ने लिखी है। फिल्म के निर्देशक हैं उमेश शुक्ला, उनकी पिछली फिल्म ‘ऑल इज वेल’ में ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन साथ नजर आए थे।
‘102 नॉट आउट’ फिल्म की कहानी 102 साल के एक बुजुर्ग की है, जो इस उम्र में भी सपने देखता है और उसकी कई आकांक्षाएं हैं। उसका 75 साल का एक बेटा है जो काफी सनकी है। फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू भी हो गई है।
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें अमिताभ और ऋषि साथ नजर आ रहे हैं। आदर्श लिखते हैं कि अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर करीब तीन दशक बाद एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे-
Amitabh Bachchan and Rishi Kapoor reunite after almost 3 decades for director Umesh Shukla's #102NotOut… Filming commences in Mumbai… pic.twitter.com/hnaTnpZm1f
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 19, 2017
हालांकि फिल्म कब रिलीज होगी इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।