कपिल शर्मा के शो कामेडी विद कपिल की टीआरपी लगातार नीचे होती जा रही है। आप जानकर हैरान होंगे की जिस शो को यूट्यूब चैनल पर खूब देखा जाता था आज उस शो को लाइक की जगह जिसलाइक मिल रहे हैं।
26 मार्च के शो को अब तक करीब 58 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं जिसमें सिर्फ 34 हजार लोगों ने शो को लाइक किया है जबकि डेढ़ लाख के करीब लोग इस एपिसोड को डिस लाइक कर चुके हैं। यानी की शो को पसंद करने वाले लोगों से चार गुना लोगों ने नापसंद किया।
यह वही एपिसोड था जिसमें सुनील ग्रोवर की जगह राजू श्रीवास्तव को लिया गया था।
बता दें कि कपिल शर्मा ने पिछले महीने कथित तौर पर ऑस्ट्रैलिया से भारत लौटते वक्त एयर इंडिया की फ्लाइट में सुनील ग्रोवर और ‘द कपिल शर्मा शो’ के अन्य कलाकारों के साथ बदसलूकी की थी। इस घटना के बाद सुनील के समर्थन में अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा ने शो का बायकॉट कर दिया था। शो में सुनील डॉक्टर मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी का किरदार निभाते थे।