सरकार के नोटबंदी के फैसले का असर दिग्गज बॉलीवुड सितारों पर भी देखने को मिला। यही नहीं बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर मुंबई के एक एटीएम के बाहर लोगों की कतार के बीच खड़े नजर आए।
एटीएम के बाहर पैसों के ट्रांजैक्शन के लिए लगी इस कतार में अनिल कपूर को देखते ही वहां मौजूद उनके फैन्स ने अपने स्टार के साथ सेल्फी लेने का लुत्फ उठाया।
यही नहीं सेल्फी लेने वाली एक फैन ने इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर अनिल कपूर को टैग कर दिया। अनिल कपूर ने भी अपनी इस फैन द्वारा शेयर की गई तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, “एटीएम के बाहर कतार में सेल्फी लेते हुए, #DeMonetisation नोटबंदी का शुक्रिया, मुझे आप जैसे प्यारे लोगों से मिलने का मौका मिला।”