पीएमो के सामने किसानों का न्यूड प्रदर्शन

तमिलनाडु में सूखे की मार से जूझ रहे किसानों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर कई दिनों से धरणा दिया हुआ है। आज इन किसानों में से कुछ ने पीएमो के सामने न्यूड (नग्न) होकर प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपने के लिए पीएमओ पहुंचा था। दिल्ली पुलिस उन्हें इस काम के लिए खुद जंतर-मंतर से लाई थी। हालांकि पीएम दफ्तर में मौजूद नहीं थे लेकिन किसान करीब दस मिनट तक पीएमओ के भीतर गए। बाहर आने पर उनके दल का एक सदस्य अचानक पुलिस के वाहन से कूद गया और निर्वस्त्र होकर सड़क पर दौड़ने लगा। इसी तरह उसके तीन अन्य साथी भी कपड़े उतारकर नॉर्थ ब्लॉक की सड़कों पर उतर आए।

बता दें कि ये किसान पिछले 28 दिनों से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। पहले यह किसान अपनी समस्या की ओर ध्यान खिंचने के लिए कंकाल खोपड़ियों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। यही नहीं इन किसानों ने मरे हुए सांपों को जीभ पर रखकर प्रदर्शन जैसे तरीके भी अपनाए लेकिन बात नहीं बनी।

बता दें कि इन किसानों की मांग है कि इनका कर्ज माफ कर दिया जाए साथ ही राहत पैकेज भी दिया जाए। दरअसल,, तमिलनाडु के किसान इन दिनों भयंकर सूखे का सामना कर रहे हैं। दक्षिण-पश्चिमी मानसून और पूर्वोत्तर मानसून सामान्य से 60 फीसदी बरसा है। किसानों का आरोप है कि आत्महत्या के बढ़ते मामलों के बावजूद सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है वहीं मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को किसानों का कर्ज माफ करने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *