कभी टीवी के सबसे महंगे कॉमेडियन रहे कपिल शर्मा ने अपनी फीस आधी कर दी है, तो वहीं उनके पुराने दोस्त सुनील ग्रोवर ने अपनी फीस डबल कर दी है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक द कपिल शर्मा शो की लगातार गिरती टीआरपी की वजह से कपिल को अपनी फीस आधी करनी पड़ी है।
वहीं कपिल का शो छोड़ चुके सुनील अब नए शोज के लिए डबल फीस चार्ज कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जबसे सुनील ग्रोवर ने कपिल का शो छोड़ा है, उन्हें लगातार नए शोज के ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन वो फिलहाल गेस्ट अपीयरेंस ही कर रहे हैं, जिसके लिए वो करीब 13 से 14 लाख रुपए फीस ले रहे हैं।
अखबार की खबर के मुताबिक सुनील कपिल के शो में हर एपिसोड के लिए 7 से 8 लाख रुपए लिया करते थे। वहीं कपिल एक एपिसोड के लिए 80 लाख रुपये लेते थे, जिसे घटाकर उन्होंने अब 40 लाख रुपये कर दिए हैं।
जब से सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा का शो छोड़ा है, लगातार उनके शो की टीआरपी गिरती जा रही है। खबरें तो यहां तक आ रही हैं कि सोनी चैनल कपिल का शो बंद करने पर भी विचार कर रहा है। कपिल शर्मा ने सोनी चैलन के साथ 107 करोड़ का डील साइन किया था, लेकिन शायद गिरती टीआरपी की वजह से वो अपनी फीस आधी करने पर मजबूर हुए होंगे।