इंदु

जाने-माने फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार को तमाम विरोधों के बाद हरी झंडी मिल गई। सेंसर बोर्ड ने 4 कट के बाद फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दे दिया है। अब ये फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म को हरी झंडी मिलने के बाद निर्देशक मधुर भंडारकर ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है। जिममें उन्होंने लिखा है-

सीबीएफसी समीक्षा समिति का शुक्रिया। #इंदुसरकार में कुछ काट छांटकर उसे मंजूरी दे दी गई। खुश हूं और राहत महसूस कर रहा हूं। आपसे इस शुक्रवार, 28 जुलाई को सिनेमाघरों में मिलेंगे।’

बताते चलें कि इस फिल्म पर विवाद हो रखा है। कांग्रेस का मानना है कि इस फिल्म में इंदिरा गांधी, संजय गांधी और कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की छवि को गलत तरह से पेश किया गया है। हालांकि भंडारकर का कहना है कि वह इंदु सरकार में डिस्क्लेमर दिखाकर बताएंगे कि फिल्म ज्यादातर काल्पनिक है।

ट्रेलर में नील नितिन मुकेश, संजय गांधी की याद दिला रहे हैं वहीं सुप्रिया विनोद को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के तौर पर पेश किया गया है।

मधुर भंडारकर रियलिस्टिक फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित मधुर भंडारकर के खाते में पेज 3, ट्रैफिक सिग्नल, और फैशन जैसी मशहूर फिल्में शामिल हैं।