हांगकांग एक्टर जैकी चेन को गवर्नर्स अवॉर्ड के अन्तर्गत दिए जाने वाले ऑनरेरी ऑस्कर से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान चार लोगों को दिया जाता है। जैकी चेन के अलावा ब्रिटिश फिल्म एडिटर एन्ने वी कोट्स, कास्टिंग डायरेक्टर लिन स्टाल्मास्टर, डॉक्यूमेंट्री मेकर फ्रेडरिक वाइजमैन को भी दिया गया।
200 फिल्मों में एक्टिंग और 56 साल लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जैकी चेन को ऑस्कर मिला। पुरस्कार मिलने के बाद 62 साल के चेन ने कहा कि ”कई हड्डियां तुड़वाने के बाद मुझे ये सम्मान मिला। मेरे पिता हमेशा ये पूछते थे कि बेटा तुमने दुनियाभर में इतनी सारी फिल्में की, इतने सारे अवॉर्ड जीते, लेकिन तुम्हें ऑस्कर कब मिलेगा। मैंने उनसे कहा कि मैं केवल एक्शन-कॉमेडी मूवी बनाता हूं।” साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने 23 साल पहले ऑस्कर का सपना देखा था। तब वो एक्शन स्टार सिल्वेस्टर स्टेलोन के घर गए थे, वहां ऑस्कर रखा था और तभी से उनका भी सपना इसे पाने का हो गया।
एक्शन-कॉमेडी को लेकर फिल्मों में जैकी चेन के योगदान के लिए उन्हें ऑनरेरी ऑस्कर दिया गया। चेन को ये सम्मान टॉम हैंक्स, रश ऑवर में उनके साथ काम कर चुके क्रिस टकर और पुलिस स्टोरी-3 की अभिनेत्री मिखेल योह ने दिया।
ऑस्कर अवॉर्ड मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए जैकी चेन ने कहा, “इतने सालों में मुझे काफी कुछ सिखाने और मुझे थोड़ा बहुत मशहूर करने के लिए शुक्रिया हॉलीवुड। मैं यहां आकर सम्मानित हुआ।”
जैकी चेन ने कहा,”मैंने ऑस्कर को छुआ, उसे चूमा और उसे महसूस किया, अभी भी उस पर मेरे फिंगर प्रिंट मिल जाएंगे।”
“जब एकेडमी अवॉर्ड्स के प्रेसिडेंट चेरल बून इसाक्स ने ऑनरेरी ऑस्कर के सिलसिले में फोन किया तो मैंने पूछा क्या आप श्योर हैं?”
जैकी चेन ने हांगकांग को शुक्रिया कहा, वे बोले कि इस शहर और यहां के लोगों ने मुझे बनाया है।