विशेष संवाददाता
नई दिल्ली । देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी 1 मार्च से बैंक निकासी और जमा के फ्री ट्रांजैक्शन और पेड ट्रांजैक्शन के नियमों में बदलाव करते हुए बैंक से कैश लेनदेन को हतोत्साहित करने की कोशिश के तहत नॉन फाइनेनशियल ट्रांजैक्शन जैसे बैलेंस चेक करने पर भी शुल्क वसूल करेगा । ये सीधे तौर पर उपभोक्ताओं की जेब पर डाका माना जा रहा है । हालांकि बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट के एटीएम-डेबिट कार्ड चार्ज में 1 मार्च से कोई बदलाव नहीं किया है। बैंक के एटीएम डेबिट कार्ड पर वही चार्ज लगते रहेंगे जो बैंक आपसे 1 दिसंबर 2014 से वसूल रही है।
लेकिन बैंक आपके नॉन-फाइनेनशियल ट्रांजैक्शन, जैसे पिन चेंज, सूचना अपडेट, बैलेंस चेक इत्यादि पर प्रति ट्रांजैक्शन 8.50 रुपये चार्ज करेगी। इस चार्ज पर भी आपको टैक्स और सेस अदा करना होगा।
बैंक द्वारा जारी नोटिफिकेशन के तहत फ्री ट्रांजैक्शन जरूरी नहीं है सिर्फ कैश ट्रांजैक्शन हो। वह आपके नॉन फाइनेनशियल ट्रांजैक्शन को भी सामान्य ट्रांजैक्शन मानगे और फ्री ट्रांजैक्शन पूरे होने के बाद आपके ऊपर चार्ज लगाना शुरू कर देगी ।
वहीं एचडीएफसी बैंक के कार्ड से आप यदि किसी इंटरनैशनल एटीएम ट्रांजैक्शन करते हैं तो प्रति बैलेंस चेक के लिए आपसे 25 रुपये और कैश विड्रॉवल के लिए 125 रुपये अदा करने होंगे. इन दोनों चार्ज पर आपको टैक्स और सेस भी देना होगा।
सेविंग और सैलरी बैंक अकाउंट
एचडीएफसी बैंक अकाउंट के एटीएम और डेबिट कार्ड पर बैंक की तरफ से आपको महीने में 5 फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा उपलब्ध है।
एचडीएफसी बैंक के एटीएम और डेबिट कार्ड से किसी मेट्रो शहर में आप दूसरे बैंक के एटीएम पर सिर्फ महीने में 3 फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। एचडीएफसी बैंक के एटीएम और डेबिट कार्ड से किसी गैर-मेट्रो शहर में आप दूसरे बैंक के एटीएम पर महीने में 5 फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
फ्री ट्रांजैक्शन के बाद होने वाले प्रत्येक कैश विड्रॉवल के लिए बैंक आपसे 20 रुपये लेगी। इस 20 रुपये के चार्ज पर टैक्स और सेस भी काटा जाएगा। माना जा रहा है की जल्द ही दूसरे बैंक भी नियम को लागू कर सकते है ।