कैश की कमी से लोगों को हुई परेशानी को जल्दी खतम करने के लिए नए नोटों को जल्द से जल्द बाजार में लाने का काम जारी है। 500 रुपये के नोटों की छपाई का काम तेजी से किया जा रहा है। नासिक की करेंसी प्रिटिंग प्रेस में 500 रुपये के नए नोटों की छपाई का काम तीन गुणा तेजी से किया जा रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक नासिक स्थित करेंसी नोट प्रेस ने 500 रुपये के नए नोटों के प्रिटिंग के काम की रफ्तार तीन गुणा बढ़ा दी है। बीते शुक्रवार (23 दिसंबर 2016) को प्रेस ने कुल 4 करोड़ 30 लाख नोट आरबीआई को भेजे। इनमें 1 करोड़ 10 लाख के 500 रुपये की नई करेंसी के नोट थे। साथ ही 1 करोड़ 20 लाख के 100 रुपये के करेंसी नोट और 1-1 करोड़ के 50 और 20 रुपये के करेंसी के नोट थे।
खबर के मुताबिक बीते नवंबर महीने के मध्य से ही, करेंसी प्रिटिंग प्रेस रोजाना 1 करोड़ से ज्यादा के 500 रुपये के नए करेंसी नोट छापने का काम कर रही है। प्रेस रोजाना लगभग 1 करोड़ 90 लाख करेंसी नोट छाप रहा है जिनमें 500 रुपये के नोटों के साथ-साथ 100, 50, और 20 रुपये के करेंसी नोट छापे जा रहे हैं। वहीं 2000 रुपये के नए नोट नासिक प्रेस में नहीं छपते। नोटबंदी के बाद प्रेस ने 11 नवंबर 2016 को 500 रुपये के सिर्फ 50 लाख नए नोट ही भेजे थे। बीते 43 दिनों में प्रेस ने कुल 82 करोड़ से ज्यादा के नोट आरबीआई को भेजे हैं जिनमें कई डिनोमिनेशन्स के नोट शामिल हैं और इनमें से 20 करोड़ से ज्यादा के नोट 500 रुपये के थे।
वहीं बीते 3 दिनों में प्रेस ने 3 करोड़ से ज्यादा के 500 रुपये के नए नोट भेजे हैं।