Google के मोबाइल पेमेंट सर्विस ऐप Tez का नाम बदलकर Google Pay हो गया है। गूगल ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली में ‘Google for India 2018’इवेंट में इसकी घोषणा की। Google pay ऐप के जरिए अब लोन की भी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए गूगल देश के प्रमुख बैंकों के साथ पार्टनरशिप करेगा।

गूगल ने Tez App का नाम बदलने के अलावा इसके फीचर्स में कोई और बदलाव नहीं किया है। गूगल ने इवेंट के दौरान कहा कि Google Pay ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देगा।

Google Pay के जरिए यूजर्स देश के प्रमुख बैंकों से लोन के लिए भी अप्लाई कर पाएंगे। ऐप में अकाउंट क्रिएट करने के साथ ही पहले केवाईसी करानी होगी, जिसके बाद यूजर प्री-अप्रूव्ड लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे।

इस सर्विस के लिए Google फेडरल बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक और कोटक महिंद्रा समेत अन्य बैंकों के साथ पार्टनरशिप करेगा। यूजर्स को दिए जाने वाले लोन की रकम प्री-अप्रूव्ड होगी। यूजर्स को लोन की रकम बैंक के जरिए दी जाएगी। फिलहाल करीब 2।2 करोड़ यूजर्स इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं। Google का दावा है कि पिछले साल सितंबर में लॉन्चिंग के बाद से अब तक 75 करोड़ ट्रांजेक्शन इस ऐप के माध्यम से किए गए हैं।

गूगल ने Tez ऐप को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था। मार्च में Google ने Tez ऐप में चैट फीचर जोड़ा था। इस फीचर की मदद से यूजर अपने फोन बुक में मौजूद लोगों से बात कर सकते हैं। इस इवेंट में नेक्सट बिलियन यूजर के वाइस प्रेजिडेंट सीजर सेनगुप्ता ने कहा, “Google Tez के केवल नाम ही बदलाव किया गया है। इसके फीचर्स को पहले जैसा ही रखा है। इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।”