अपने नैनों के तीर चलाने वाली प्रिया प्रकाश एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुईं हैं। पहले तो प्रिया ने पूरे देश को अपनी नजरों से दिवाना बनाया फिर उनकी सुरीली आवाज ने लोगों को हैरान कर दिया अब प्रिया अपने नये साड़ी लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं।

View this post on Instagram

🍃

A post shared by priya prakash varrier (@priya.p.varrier) on

प्रिया प्रकाश अपने इस नए फोटो में पारंपरिक कसावु साड़ी में नजर आ रही हैं। ऑफ वाइट कलर और गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी में प्रिया काफी खूबसूरत लग रही हैं। साड़ी के साथ रेड कलर के कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज में प्रिया का देसी अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

इससे पहले भी प्रिया की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो चुके हैं, लेकिन साड़ी वाले अंदाज में प्रिया की ये तस्वीर पहली बार सामने आई है।