अमेरिका के मॉल में गोलीबारी, संदिग्ध की तस्वीर जारी

अमेरिका के वाशिंगटन के एक शॉपिंग मॉल में शुक्रवार रात को हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘सीएनएन’ को बताया कि पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है। अधिकारी ने लोगों को बर्लिगटन के कासकेड मॉल क्षेत्र में जाने से बचने की भी सलाह दी है।

समाचार एजेंसी एपी ने वाशिंगटन स्टेट पैट्रोल के ट्वीटर संदेश के हवाले से कहा है कि शुक्रवार को सियेटल शहर से 65 किलोमीटर दूर मॉल में हुए शूटआउट में दो लोग घायल हो गए हैं।

वाशिंगटन स्टेट पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि संदिग्ध स्पेनिश भाषा बोलता है और ग्रे कलर के कपड़े में है।  हालांकि, हमलावरों की सही संख्या के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उनकी उम्र 20 से 25 साल है। हमलावरों को पकड़ने के लिए कासकेड मॉल में स्टोरों की तलाशी भी ली जा रही है। अधिकारी का कहना है कि हादसे में जीवित बचे लोगों को बस से पास के गिरजाघर ले जाया जाएगा।

हमले के बाद क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को बुला लिया गया है और आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कई दुकानों को बंद भी कर दिया गया है। लोगों को भी ऐसे किसीसंदिग्ध के दिखने पर जानकारी देने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *