वतन के आगे कुछ नहीं ‘राजी’ #TrailerLaunch

निशा शर्मा।

मेघना गुलजार की जासूसी से भरपूर थ्रिलर फिल्म ‘राजी’ का ट्रेलर लांच हो गया है। ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म कश्मीरी महिला जासूस पर आधारित है। ऐसी महिला कशमीरी जासूस जो जान पर खेलकर 1971 के युद्ध के दौरान विदेशी मुल्क की खबरें अपने मुल्क तक पहुंचाती हैं। ताकि अपने वतन की हिफाजत कर सके।

हालांकि इस जासूस की जिन्दगी की कोई कीमत नहीं होती क्योंकि इनके बारे में कभी किसी को नहीं बताया जाता, ये सिर्फ वतन के लिए गुमनाम होकर काम करते हैं। ट्रेलर में तीन केंद्र बिंदु नजर आते हैं जिसमें एक राष्ट्रभक्ति, विश्वासघात और प्यार शामिल है। कहानी आलिया भट्ट जिसका नाम सहमत है और विक्की कौशल जो एक पाकिस्तानी ऑफिसर है के इर्द-गिर्द बुनी गई है। आलिया भट्ट एक भारतीय लड़की है जो अपने पिता की मर्जी से एक पाकिस्तानी ऑफिसर से 1971 के युद्ध के दौरान निकाह कर लेती है। ताकि एक जासूस की तरह वहां की जानकारी अपने देश पहुंचा सके और अपने पति को धोखा देकर अपने मुल्क जानकारी पहुंचाती है।

ट्रेलर में आलिया मासूम और सरल स्वभाव की पत्नी के तौर पर दिखती हैं तो वहीं कुछ सैंकेंड में वह एक कश्मीरी जासूस नजर आती हैं जो किसी भी तरह अपनी जान पर खेलकर जानकारी अपने मुल्क के ऑफिसर तक पहुंचाना जानती है। वह जानकारी पहुंचाने के लिए हर तरीका अपनाती है जो उसकी ट्रेनिंग का हिस्सा रहा है।

वहीं विक्की कौशल और आलिया की जोड़ी एक नयापन लिए नजर आती है। ट्रेलर फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री और साधारण सी दिखने वाली आलिया की दमदार एक्टिंग को देखने के लिए प्रोत्साहित करता है। कहानी क्या है इसका अंदाजा बहुत कम लगता है लेकिन कहानी भारतीय जासूसी लड़की है, जो वतन के खातिर विदेशी मुल्क के बाशिंदे से निकाह करती है और जान पर खेलकर अपने मुल्क की हिफाजत करती है, इतना जरुर अहसास होता है।

कहा जा रहा है कि फिल्म भारत-पाकिस्तान के बीच हुए 1971 के युद्ध पर आधारित उपन्यास ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित है। जो 11 मई को रिलीज़ हो रही है। फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसकी डायरेक्‍टर हैं मेघना गुलजार हैं। मेघना गुलजार के न‍िर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग कश्मीर, पंजाब और मुंबई में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *