ट्वीटर छोड़ सकते हैं बिग बी, दिये संकेत, क्या हैं कारण जानिये-

पिछले साल दिसंबर महीने में सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने सबसे ज्‍यादा फॉलोवर्स वाले स्‍टार्स की लिस्‍ट जारी की थी। जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन शामिल थे। लेकिन लेटेस्‍ट अपडेट यह है कि अमिताभ बच्‍चन ट्विटर से नाराज हो गये हैं, क्‍योंकि उनके अनुसार ट्विटर ने उनके फॉलोवर्स की संख्‍या घटा दी है। बिग बी ने अपने ताजा ट्वीट में ट्विटर छोड़ने के संकेत दिये हैं।

बुधवार देर रात अमिताभ बच्‍चन ने ट्वीट किया,’ ट्विटर आपने मेरे फॉलोवर्स घटाये हैं ? यह मजाक लग रहा है। अब समय हो गया है विदा लेने का। अभी के सफर के लिए धन्‍यवाद। इस समुद्र में और भी कई सारी म‍छलियां हैं और कहीं ज्‍यादा है।’ जाहिर है उनका इशारा अन्‍य सोशल नेटवर्किंग साइट की तरफ है। उन्‍होंने एक तसवीर भी शेयर की है जिसमें उन्‍होंने विलेन को शिकंजे में कसा है।

लगता है कि ट्विटर के इस रवैये से उनका एंग्री यंग मैन वाला उनका किरदार जाग गया है। बुधवार के आंकड़ों के बाद बता दें कि देश में ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी के सबसे ज्‍यादा 3.99 करोड़ फॉलोवर्स हैं। जबकि अब अमिताभ बच्‍चन को पछाड़कर शाहरख खान दूसरे पायदान पर आ गये हैं। शाहरुख के 3,29,36,267 फॉलोवर्स हैं, जबकि अमिताभ बच्‍चन के 3,29,00,590 फॉलोअर्स हैं। इनके अलावा बॉलीवुड सितारों की बात करें तो सलमान खान 3.07 करोड़ फॉलोवर्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं। जबकि इंडस्‍ट्री के खिलाड़ी अक्षय कुमार 2.24 करोड़ फॉलोवर्स के साथ चौथे स्‍थान पर हैं, वहीं ‘मि। परफेक्‍शनिस्‍ट’ आमिर खान  2.30 फॉलोवर्स के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

दीपिका पादुकोण 2.30 करोड़ फॉलोवर्स के साथ छठे नंबर पर हैं, जबकि 2.2 करोड़ फॉलोवर्स के साथ रितिक रोशन  सातवें नंबर पर हैं। बता दें कि अमिताभ बच्‍चन सिर्फ अपने ट्विटर फॉलोवर्स के के लिए नहीं अपने ट्विटस को लेकर भी जाने जाते हैं। वे सिर्फ ट्विटर पर ही नहीं फेसबुक, इंस्‍टाग्राम से लेकर ब्‍लॉग पर भी लगातार सक्रिय रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *