चीन में आमिर खान की दंगल ने पड़ोसी राज्य चीन में भी अपनी धाक जमा दी है। लगातार चीनी फिल्मों को पटखनी देते हुए यह फिल्म आगे बढ़ रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक लगातार मई के महीने में भी चीन में दंगल के टिकट सबसे ज्यादा बिके। सोमवार तक ये फिल्म साल की दूसरी सबसे बड़ी कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई। सोशल मीडिया पर आंकड़े भी जारी हो गए हैं, आईये आपको बताते हैं कि क्या कह रहा है सोशल मीडिया इस सफलता पर-
फरिद्दून शहरयार लिखते हैं कि आमिर खान को भी नहीं पता होगा कि उनकी फिल्म इस कदर चीन में छा जाएगी-
.@aamir_khan is overjoyed with the phenomenal response to #Dangal in #China though he had never imagined the scale #AamirKaHungama
— Faridoon Shahryar (@iFaridoon) June 6, 2017
बॉक्स ऑफिस के ट्विटर हैंडल से फिलम दंगल के चीन समेत कई देशों के आंकड़े दिए गए हैं, आंकड़े बता रहे हैं कि चीन में दंगल ने तीस दिन में एक हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई की है-
https://twitter.com/Boxoffice_Tolly/status/871115962027696128
कम्पलीट सिनेमा के नाम से ट्वीट में कहा गया है कि दंगल पहली भारतीय फिल्म बन गई है जिसने एक हजार करोड़ का आंकड़ा पार किया है-
#Dangal becomes the 1st Indian film to reach 1000+ Cr Gross in Overseas markets alone, #China release effect.
— Complete Cinemas (@CompleteCinemas) May 27, 2017
वहीं चीन की होप ली लिखती हैं कि चीन में दगंल के बहुत ज्यादा फैन हैं-
#Dangal 摔跤吧,爸爸movie has massive fans in #china, #wechat overwhelmed. Chinese rethink competition between dragon/elephant
— Hope Lee (@HopeLee2018) May 26, 2017