21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का प्रदर्शन अभी तक सराहनीय रहा है। छठे दिन भी भारत को कई मेडल की उम्मीद थी जिसे हिना सिद्दू ने पूरा किया है। महिलाओं के 25 मी. पिस्टल फाइनल में हिना सिद्धू ने 38 अंक जुटाकर गोल्ड झटककर भारत को छठे दिन का पहला मेडल दिलाया। अनु सिंह 15 अंक के साथ छठे स्थान पर रही। इसके साथ ही हिना सिद्धू ने इस स्पर्धा का कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की शूटर रही।
इससे पहले हीना ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सिल्वर जीता था। मौजूदा कॉमनवेल्थ शूटिंग में भारत के खाते में अब तक कुल तीन गोल्ड मेडल आ चुके हैं। हीना से पहले मनु भाकेर और जीतू राय ने निशानेबाजी में गोल्ड जीता है। शूटिंग में भारत ने 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज के साथ कुल 8 मेडल हासिल किए हैं।