JIO के इस फ्री फोन लेने वालों के लिए बुरी खबर है। जियो के नए 4 जी फीचर फोन के लॉन्च होने से पहले ही खबर है कि इस नए फोन में इंस्टेंट मेसेजिंग एप्लीकेशन वॉट्सऐप नहीं होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक JIO के फ्री कहे जाने वाले 4 जी फीचर फोन में JIO ऐप्स के साथ फेसबुक और यूट्यूब एप्लीकेशन तो सपोर्ट करेगा लेकिन वॉट्सऐप नहीं। हालांकि, वॉट्सऐप ने अभी तक आधिकारिक बयान इस मामले पर नहीं दिया है। हो सकता है आने वाले समय में इस फोन में व्हाट्सऐप भी देखने को मिले। या फिर जियो अपने चैट फीचर को बढ़ावा देना इसका उदेश्य हो।
वॉट्सऐप के तर्ज पर ही रिलायंस जियो के पास खुद का चैट फीचर मौजूद है। जियो चैट अॉपशन के लिए बस अपको रिलायंस जियो के माई जियो एप्लीकेशन में जाना होगा। ठीक वॉट्सऐप की तरह ही जियो के चैट फीचर के जरिए भी टेक्स्ट मेसेज, वीडियो और ऑडियो मेसेज भेजा जा सकता है। इसमें वीडियो और ऑडियो कॉल ऑप्शन भी मौजूद है। वहीं, जियो चैट की एक खासियत और है कि इसमें एक साथ कई लोगों से कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वीडियो कॉल किया जा सकता है। बता दें कि भारत में वॉट्सऐप के 20 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं।