मेगास्टार अमिताभ बच्चन को फिर चोट लगी है। वह फिल्म ‘टीई3एन’ की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं। उनके पंजर में चोट आई है। अमिताभ ने ब्लाग और ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। इससे उनके दुनिया भर में प्रशंसक परेशान हो गए हैं और सोशल साइट्स पर कमेंट्स की भरमार हो गई है।
अमिताभ ने लिखा, ‘मेरे पंजर (रिब केज) में चोट आई है, लेकिन इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। दर्द हो रहा है… चिकित्सक की सलाह पर बर्फ से सेंक रहा हूं और दर्द निवारक ले रहा हूं। चिकित्सक ने 48 घंटे में ठीक होने को कहा है।’ चोट के बावजूद अमिताभ अपनी फिल्म ‘वजीर’ के प्रचार में जुटे हुए हैं। यह फिल्म 8 जनवरी को प्रदर्शित हो रही है।
अमिताभ ने ‘ट्विटर पर लिखा, ‘शूटिंग के दौरान रिब में चोट लगी…लेकिन ठीक है… दोस्तों के साथ ‘वजीर’ देखने कोलकाता के साउथ सिटी मॉल जाने वाला हूं।’अमिताभ इस समय फिल्म ‘टीई3एन’ की शूटिंग के लिए कोलकाता में हैं। इसका निर्माण सुजॉय घोष और निर्देशन रिभू दासगुप्ता कर रहे हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन और विद्या बालन भी हैं।