हिन्दी सिनेमा के महानायक दिलीप कुमार अब फेसबुक पर भी अपने चाहने वालों से रुबरु होंगे। पहले दिलीप कुमार ट्वीटर पर सक्रीय थे लेकिन अब वह अपने चाहने वालों के बीच फेसबुक के जरिये भी जुड़ेंगे। यह जानकारी दिलीप कुमार के ऑफीशियल ट्विटर पेज पर भी शेयर की गई है।
दिलीप कुमार ने ट्विटर पर लिखा- आपकी इच्छा के आधार पर, मैंने आज फेसबुक अकाउंट बनाया है। यही एकमात्र फेसबुक अकाउंट है, जिस पर मैं सक्रिय हूं-
Aap ki khwaishaat ki bina par meine Facebook account aaj se shuru kar diya. Based on your desire, I've setup a Facebook account today.
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) April 12, 2017
साथ ही दिलीप साहब ने अपने पाठकों को यह भी जानकारी दी कि वह जल्द ही फेसवुब पर एक वीडियो डालेंगे-
https://t.co/W1G2DlOLRL the ONLY Facebook account that I will be active on. On it, I will soon post a video made few minutes ago.
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) April 12, 2017
अपने फेसबुक पेज पर दिलीप साहब ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह बिस्किट खा रहे हैं। इसमें सायरा दिलीप कुमार से बात करने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। लेकिन दिलीप साहब कोई बात नहीं कर पा रहे हैं। सायरा कोशिश करती हैं कि दिलीप कुछ बोलें लेकिन जब वह कुछ नहीं बोलते तो सायरा उनके गाल चूमती हैं।
https://www.facebook.com/officialDilipKumar/?fref=nf
https://www.facebook.com/officialDilipKumar/?fref=nf
बताते चलें कि दिलीप कुमार असली नाम यूसुफ खान है। वह देश के सर्वोच्च सम्मानों से सम्मानित किए जा चुके हैं। हाल ही में पंजाब एसोसिएशन ने उनके निवास पर उन्हें लिविंग लीजेंड लाइफटाइम अवॉर्ड से सम्मानित किया था। दिलीप साहब की काफी समय से तबियत ठीक नहीं चल रही थी जिसके चलते वह सोशल मीडिया से दूर थे।