संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने दूसरे शुक्रवार तक घरेलू बॉक्सऑफिस पर 215 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। ट्रेड के गलियारों में यह चर्चा है कि ‘संजू’ की कमाई में से 21 करोड़ रुपए संजय दत्त को फिल्म के राइट्स के बदले में दिए जा रहे हैं। साथ ही आगे सैटेलाइट, म्यूजिक और डिजिटल राइट्स से होने वाले मुनाफे में भी 5 से 10 फीसदी तक उन्हें देने की बातें चल रही हैं।
कहा जा सकता है कि फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी संजय दत्त के बहुत अच्छे दोस्त हैं। इसलिए जब यह फिल्म बननी शुरू हुई थी, तब राइट्स के लिए पैसों के लेन-देन की कोई बात नहीं हुई। लेकिन फिल्म की तगड़ी कमाई को देखते हुए हिरानी की ओर से संजय दत्त को इसमें हिस्सेदार बनाने की बात सामने आ रही है। ट्रेड पंडितों के इस दावे की आधिकारिक पुष्टि करने से हिरानी, फॉक्स स्टार इंडिया और संजय दत्त के करीबी हिचकिचा रहे हैं। देखने वाली बात होगी कि छोटी रकम के लेन-देन भी जहां छुप नहीं पाते, वहां 21 करोड़ वाली बात कब तक छुपी रहती है