फिल्म में टाइगर श्राफ के बाद श्रद्धा कपूर फिर बारिश में भीगती दिखाई दे रही हैं। जी हां फिल्म हॉफ गर्ल फेंड के पहले गाने बारिश में श्रद्धा कपूर बारिश में भीगती नजर आ रही है।
इस गाने को अश किंग और शाशा तिरुपति ने आवाज दी है। तनिष्क बाग्ची ने गाने में संगीत दिया है। श्रद्धा कपूर ने भी ट्विटर पर इसे शेयर करते हुए लिखा है कि कुछ गानों को सुनकर आप प्यार में पड़ जाते हैं।
Some songs make you fall in love 😍Here it is .. https://t.co/xF24IfUE6k #HalfGirlfriend #19thMay ❤️
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) April 12, 2017
बता दें कि अर्जुन कपूर फिल्म में एक बिहारी लड़के माधव की भूमिका में नजर आएंगे और श्रद्धा कपूर एक रईस लड़की रिया के किरदार में हैं। नई दिल्ली की रिया और पटना के माधव एक मशहूर कॉलेज में बास्केटबॉल कोर्ट पर मिलते हैं और माधव अपनी बास्केटबॉल स्किल्स से रिया को इंप्रेस करने में कामयाब रहता है।