निशा शर्मा।

कपिल शर्मा एक पंजाब के अमृतसर का गबरु नौजवान, ऐसा नौजवान जिसके पास सपने थे और उन सपनों तक पहुंचने का हुनर भी। उन सपनों में वह खुद को एक गायक देखता था। वह रियाज़ करता, कॉलेज में स्टेज शो करता, कहीं कुछ ना मिलने पर कोरस का भी हिस्सा हो जाता था।

Kapil-Sharma-in-younger-days

वह घर से निकला तो सुरों की दुनिया में मुकाम बनाने के लिए था लेकिन उसके नसीब में लिखा कुछ और ही था। और उसका यह नसीब था कॉमेडी। कपिल कॉमेडी को अपनी विरासत जरुर मानते थे लेकिन वह खुद स्वीकारते रहे हैं कि उन्हें भी नहीं पता था कि यह हुनर उन्हें इन ऊंचाईयों तक ले जाएगा। द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज बस कपिल शर्मा को ऊंचाईयों तक ले जाने की शुरुआत भर थी।  और इस शुरुआत के साथ ही कपिल सफलता की सीढ़ियां बिना रुके चढ़ने लगे।

KAPIL-SHARMA-2-1-600x360

2010 में कपिल अपना खुद का शो लेकर आए। जिसका नाम था कॉमेडी नाइट्स विद कपिल जिसमें उन्होंने अपने दोस्तों की एक ऐसी टीम बनाई जो हास्य की दुनिया में ही नहीं टेलीविजन की दुनिया पर भी छा गई। कपिल का शौ इस कदर मशहूर हुआ कि हर चैनल पर हास्य कार्यक्रमों की बहार आ गई लेकिन हास्य की दुनिया में ऐसा सिक्का किसी का नहीं चला जैसा कपिल शर्मा का चला। उसने जिसे अपने प्रोग्राम में लिया वह लोगों की चाहत होता गया। शौ ने चैनल कलर्स की टीआरपी उस जगह पहुंचा दी जिसे कोई चैनल इस तरह के कार्यक्रमों में छू नहीं पाया।

kapil-sharma-old

कपिल के हुनर का सिक्का ऐसा बोला की फरवरी 2013 में, कपिल शर्मा का नाम फोर्ब्स इंडिया पत्रिकाओं में शीर्ष 100 हस्तियों के बीच में चुना गया। वह कईं बड़े शो में गेस्ट के तौर पर नजर आए जैसे कौन बनेगा करोड़पति में, कईं अवॉर्ड शो में वह करण जौहर के साथ एकंरिंग करते दिखे। फिल्म किस किस को प्यार करुं में बतौर एक्टर काम किया इन सब गतिविधियों ने कपिल शर्मा का कद पहले से बहुत ऊंचा कर दिया। जहां पहुंचना टीवी स्टार के लिए इतना आसान नहीं होता जितना कपिल शर्मा के लिए रहा।

Kapil-Sharma-Smile-Wallpaper

लेकिन जैसे जैसे कपिल शर्मा के शौ की ख्याति बढ़ी वैसे वैसे कपिल में गरुर बढ़ने लगा। ऐसा होना मुनासिब भी था क्योंकि कामयाबी कपिल के पैर चूम रही थी एक तरफ उनका शो सुपरहिट था तो दूसरी तरफ बॉलीवुड में उनके नाम की चर्चा होने लगी थी।

पहला टकराव कपिल शर्मा और चैनल कलर्स के बीच हुआ था जहां खबर आई थी कि कपिल शर्मा अपने शो के लिए चैनल से कई गुना भुगतान की मांग कर रहे थे। चैनल के सीईओ राज नायक ने उस समय इस शख्स के लिए यह कहकर दर्शकों को चौंका दिया था कि यह कॉमेडियन अपने स्टारडम को संभाल नहीं पाया। जिसकी वजह से हमें शो बंद करना पड़ा। ऐसे में कपिल ने भी अपना रुख कड़ा रखा था और चैनल को अलविदा कह दूसरे चैनल से हाथ मिला अपना नया शौ तैयार किया था। कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के नाम को लेकर चैनल से हुए विवाद के बाद नए शो का नाम द किपल शर्मा शो रखा गया।

the-kapil-sharma-show-3

बाजार में कई तरह की अटकलें लगती रहीं कि कपिल शर्मा का शो चलेगा या नहीं। लेकिन कपिल इस बार भी सितारे की तरह चमके और दर्शकों ने कपिल का स्वागत फिर उसी तरह किया जिस तरह उनके पिछले शो का किया था। कपिल की बड़ी ताकत उनकी टीम और काम के लिए उनकी सकारात्मकता रही है। जिसके बलबूते वह कई जोख़िमों से उभर पाए जिसमें उनके सेट का जलकर बर्बाद होना भी था।

कपिल ने अपनी टीम अपने दोस्तों के साथ बनाई जिसके साथ उन्होंने कभी कंप्रोमाइज नहीं किया। वह जहां गए अपनी टीम के साथ गए चाहे वह विदेशों में शो करने की बात रही हो या फिर चैनल बदलकर नए शो की शुरुआत करना रहा हो। कपिल अपने शो के जरिये अच्छे टीम मैनेजर भी दिखते हैं क्योंकि अगर शो को देखा जाए तो कपिल के शौ में सिर्फ कपिल ही नहीं बल्कि हर किरदार की अपनी भूमिका है, हर किरदार की जरुरत शो में पैदा की गई है। कपिल ने अपनी टीम में हमेशा विस्तार किया लेकिन कभी किसी को निकाला नहीं। शायद कपिल यह अच्छी तरह जानते होंगे कि कुछ भी हो खुद के बलबूते पर शौ को इतना बड़ा मुकाम देना संभव नहीं है। हालांकि उनकी टीम ने भी परिवार की तरह कभी कपिल का साथ नहीं छोड़ा।Kapil-Sharma-2

उन्होंने जिस किरदार को अपने शो में जगह दी उसकी एक अपनी पहचान भी बनी। कपिल अक्सर अपने शो पर कहते दिखाई देते हैं कि अच्छे कलाकारों की वह इज्जत करते हैं और वह मानते हैं कि जो भी उनके साथ काम कर रहे हैं वह बेहतरीन कलाकार हैं।

हालांकि जैसे जैसे सफलता की सीढ़ियां कपिल शर्मा चढ़ते गए विवाद भी उनकी जिन्दगी का हिस्सा होते गए। ऐसा होना संभव भी है क्योंकि लोगों के बीच वह अब स्टार हो चुके थे। पहली बार अचानक प्रधानमंत्री मोदी को उन्होंने ट्वीट कर अपने खिलाफ़ सुर्खियां बटोरी थी।

kap 2

कपिल ने ट्वीट में ऑफिस खोलने के लिए बीएमसी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। यही नहीं, कपिल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए पूछा था- क्या यही है आपके अच्छे दिन। हालांकि विवाद बढ़ने पर कपिल ने मामले से किनारा करने की कोशिश की थी। हालही में कपिल ने कॉफी विद करण में मामले के खुलासे पर कहा था कि डोन्ट ड्रिंक एंड ट्वीट।

करण जौहर के इस शो पर कपिल से जुड़ी एक बात का खुलासा हुआ वह था कि कपिल शर्मा ने जब प्रधानमंत्री के खिलाफ़ ट्वीट किया उस समय उन्होंने ड्रिंक की हुई थी। इसके बाद भी उनके शराब पीकर बहकने के कई मामले सामने आए।

एक बार वह उस समय भी खबरों में आए थे जब मराठी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड फंक्शन में कपिल ने शो में कुछ ज्‍यादा ही शराब पी ली थी जिसके बाद उन्होंने प्रोग्राम में मौजूद एक्ट्रेस मोनाली ठाकुर, तनीषा मुखर्जी समेत कई अन्‍य एक्ट्रेस के साथ बदसलूकी की थी।

शराब पीकर बहकने और बतमीजी पर उतरने का मामला यहीं नहीं थमा। इस बार कपिल ने शराब के नशे में अपनी टीम के सदस्यों से ही दुर्व्यवहार किया। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया से शो कर आते वक्त फ्लाइट में ही कपिल ने शराब के नशे में सुनील ग्रोवर के साथ हाथापाई की बल्कि फ्लाइट में बैठे चश्मदीदों के मीडिया में आए बयानों की मानें तो सुनील पर कपिल ने जूता भी मारा।

kapil sunil

दोनों ने मामले को ट्वीट के जरिये पुख़्ता भी किया जहां शो में डॉक्टर गुलाटी का किरदार निभाने वाले सुनील ने कपिल को भगवान ना बनने की नसीहत तक दी।

कपिल शर्मा जहां लोगों के दिलों नें अपनी जमीन से जुड़ी तहजीब और बातों से जगह बनाने कि लिए जाने जाते हैं। अगर वह ही किसी को यह एहसास करवाते हैं कि वह किसी के भगवान हैं तो राज नायक के शब्द कि यह कॉमेडियन अपने स्टारडम को संभाल नहीं पाया कपिल शर्मा पर आज सटीक लगते हैं, अगर कपिल चाहते हैं कि वह पहले कि तरह ही लोगों के दिलों में जगह बनाएं तो उन्हें अपने मिजाज में आए खराब बदलावों को खुद ही समझना होगा वरना फर्श से अर्श तक का फासला बहुत कठिन है लेकिन अर्श से फर्श पर आने में देर नहीं लगती।