आईपीएस चारु निगम सुर्खियों में हैं। दरअसल,, रविवार को गोरखपुर के बीजेपी विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने महिला आईपीएस चारू निगम को सरेआम फटकार लगाई थी, जिसके बाद महिला आईपीएस अधिकारी की आखों में आंसू आ गए थे। मीडिया केे कैमरों में दर्ज विधायक के शब्दों के बाद मीडिया आईपीएस अधिकारी के पक्ष में खड़ा नजर आया। आज आईपीएस अधिकारी चारु निगम ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी जिसमें उन्होंने मीडिया का धन्यवाद किया है। साथ ही आखों में आसूओं को लेकर हो रही उनकी चर्चा पर चारु ने फेसबुक पर लिखा कि उनकी ट्रेनिंग उन्हें कमजोर नहीं बनाती।

chru IPS

बताते चलें कि चिलुआताल थाना क्षेत्र के गांव कोइलहवां का है। यहां महिलाओं ने शराब के विरोध में सड़क पर उतरकर जमकर हंगामा किया तो चारू निगम ने मौके पर जाकर रास्ता खुलवाने की कोशिश की। इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने आईपीएस चारू निगम पर हमला किया और पत्थर मारकर आईपीएस चारू निगम को जख्मी कर दिया। इसके बाद स्थिति को काबू करने के लिए कुछ महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया। महिलाओं की हिरासत की बात पर भाजपा विधायक ने ग्रामीणों के साथ जाम लगा दिया। फिर से सड़क जाम किए जाने की सूचना पर दूसरे आला अफसरों के साथ आईपीएस चारू निगम मौके पर पहुंची तो भाजपा विधायक उनको भला-बुरा कहने लगे। चारू ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि महिलाओं के पत्थर फेंकने और पुलिस पर लाठियां चलाने के बाद स्थिति को काबू में करने के लिए उन्होंने कुछ महिलाओं को हिरासत में लिया था। लेकिन भाजपा विधायक ने एक ना सुनी और बोलते रहेजिससे चारू निगम रोनें लगीं।