नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) के दाम बढ़ा दिए गए हैं। यह बढ़ोतरी शुक्रवार आधी रात से लागू हो गई है। दिल्ली में जहां यह बढ़ोतरी 25 पैसे प्रति किलो की गई है वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 30 पैसे प्रति किलो की दाम में वृद्धि हुई है।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की एक विज्ञप्ति के अनुसार पिछले दिनों रुपये के मुकाबले डॉलर की मजबूती के मद्देनजर दिल्ली में सीएनजी के दाम 25 पैसे प्रति किलो बढ़ाने पड़े हैं। दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब 36.85 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसी प्रकार नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी अब 42.20 रुपये प्रति किलो मिलेगी।
कम भीड़-भाड़ वाले समय में सीएनजी भरवाने पर डेढ़ रुपये प्रति किलो की छूट पहले की तरह मिलती रहेगी। इसके तहत रात 12 बजे से प्रात: पांच बजे के बीच दिल्ली में सीएनजी 35.35 रुपये प्रति किलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद में 40.70 रुपये प्रति किलो पर उपलब्ध होगी। करीब 230 ऐसे सीएनजी स्टेशन हैं, जहां से देर रात सस्ते में सीएनजी वाहनों में भरवाई जा सकती है।