ओपिनियन पोस्‍ट ।
पंजाब सहित कई राज्‍यों के लिए सिरददर्द बन गया कुख्‍यात गैंगस्‍टर विक्की गौंडर के साथ उसके दो साथी प्रेमा लाहौरिया और सुखप्रीत पुलिस मुठभेड़ में मारे गए   आपको बता दें कि विक्की गौंडर ही नाभा जेल ब्रेक का मास्टरमाइंड था  नाभा जेल से फरार होने के बाद पुलिस विक्की गौंडर को बहुत ही सरगर्मी के साथ तलाश कर रही थी  जानकारी के मुताबिक, पंजाब पुलिस को विक्की गौंडर और प्रेमा लाहौरिया के देर रात पंजाब-राजस्थान बॉर्डर स्थित अबोहर के हिंदू मलकोट में होने की सूचना मिली थी  इसके बाद पुलिस ने विक्की गौंडर और उसके साथियों को शुक्रवार देर रात घेर लिया था  पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद हुई पुलिस की फायरिंग में विक्की गौंडर अपने साथियों के साथ मारा गया  विक्की गौंडर समेत तीन गैंगस्टरों के मारे जाने और एक के घायल होने की पुष्टि पंजाब के डीजीपी ने की है

गलत संगत में अपराधी बना विक्की
आपको बता दें कि पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका मोस्ट वांटेड क्रिमिनल विक्की गौंडर एक जमाने में डिस्क थ्रो का बेहतरीन खिलाड़ी हुआ करता था  जानकारी के मुताबिक इंटरनेशनल स्टार बनने का सपना लिए अबोहर के सरावां बोदला का साधारण स्टूडेंट विक्की जालंधर के स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंचा था  डिस्क थ्रो में उसकी महारत थी  वह कई मैडल जीत चुका था  मगर यहां गलत संगत ने उसे विक्की से विक्की गौंडर बना दिया  इंटरनेशनल खिलाड़ी बनने का सपना संजोने वाला विक्की गौंडर खिलाड़ी से मोस्ट वांटेड बन गया

एक बेहतरीन खिलाड़ी से मोस्‍ट वॉन्‍टेड बदमाश कैसे बन गया विक्की गौंडर, पढ़िए, उसकी कहानी

विक्की ऐसे बना गैंगस्टर गौंडर
पंजाब के नाभा जेल से भागा गैंगस्टर विक्की गौंडर बचपन में अपने गांव का स्टार था  उसके परिवार वाले और गांव के लोग उस पर गर्व करते थे क्योंकि वह नेशनल लेवल का खिलाड़ी था और उसने कई मेडल्स जीते थे  लेकिन बाद में उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा तो परिवार और गांव वालों ने उससे रिश्ता तोड़ लिया  27 साल का हरजिंदर सिंह भुल्लर उर्फ विक्की गौंडर हाईवे डकैत के तौर पर कुख्यात था  वह पंजाब में मुक्तसर जिले के सरावां बोदला गांव का रहने वाला था  यह गांव पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के विधानसभा क्षेत्र लंबी में आता है

दोस्तों ने नहीं करने दी बीएसएफ की नौकरी
मलोट के गांव सराभा बोदला का रहने वाला हरजिंदर सिंह उर्फ विक्की गौंडर स्पोर्ट्स कॉलेज में पढ़ता था  वह गांव लिद्दड़ां के नवप्रीत सिंह उर्फ लवली बाबा के साथ रहता था  इस बीच मिट्ठू बस्ती में रहने वाले प्रेमा लाहौरिया से विक्की गौंडर की दोस्ती हो गई  प्रेमा और सुक्खा काहलवां में भी पुरानी यारी थी  लेकिन गैंगस्टर्स में अपने ही दोस्ती में इगो क्लैश शुरू हो गया  सुक्खा काहलवां का गैंगस्टर्स में नाम बन चुका था तो विक्की गौंडर भी अपनी गैंग बनाने में जुट गया  गौंडर के चाचा की मानें तो इस बीच उसे बीएसएफ में नौकरी करने का मौका मिला मगर दोस्तों ने ऊंचे ख्वाब दिखा यह मौका उससे गंवा दिया

rajasthan sriganganagar gangster vicky gounder and prem lahoria-s encounters pictures are out
विक्की गौंडर

प्रेमा लाहौरिया

दोस्त की मौत का बदला लेने की खाई थी कसम
गौंडर की दोस्ती जालंधर के संत नगर के रहने वाले सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा से हो गई थी  इसके बाद गौंडर भी अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया  सुक्खा काहलवां ने एक फरवरी 2010 को अपने ही पुराने दोस्त लवली बाबा का मर्डर कर दिया  इसके बाद गौंडर ने सुक्खा को मारने की कसम खाई  गौंडर और उसकी गैंग ने गुरु तेग बहादुर नगर में 16 सितंबर 2010 को नवजोत सिंह सरजू की कार छीनने के बाद गोली मार कर हत्या कर दी  फिर गौंडर अपराध की दुनिया से वापिस नहीं लौटा

2015 में गैंगस्टर सुक्खा मर्डर से आया सुर्खियों में
22 जनवरी 2015 को फगवाड़ा में गैंगस्टर सुक्खा काहलवां के मर्डर के बाद विक्की गौंडर सुर्खियों में आ गया  गौंडर फिरोजपुर के रॉकी मर्डर केस से फिर चर्चित हुआ  2015 के दिसंबर में तरनतारन पुलिस ने उसे सुक्खा मर्डर में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लियागिरफ्तारी के बाद विक्की को रोपड़ जेल में रखा गया था लेकिन वहां एक लड़ाई के बाद उसे नाभा जेल शिफ्ट कर दिया गया था

Vicky Gounder, Gangster Vicky Gounder, Gangster Prema Lahoria, गैंगस्‍टर विक्‍की गौंडर, प्रेमा लाहौरिया

गैंगस्टर जसविंदर का मर्डर किया जेल से सेलिब्रेट
30 अप्रैल को गैंगस्टर जसविंदर सिंह रॉकी के मर्डर के बाद विक्की ने नाभा जेल से फेसबुक पोस्ट लिखकर इस पर अपनी खुशी जाहिर की थी  उससे पहले विक्की ने अप्रैल में ही बठिंडा के एसएसपी स्वप्न शर्मा को नाभा जेल से फोन करके धमकाया था  रॉकी मर्डर के बाद उसने फेसबुक पर लिखा था कि एससएसपी की रॉकी से दोस्ती थी  इसके बाद वह नाभा जेल ब्रेक कर फरार हो गया था  तब से पुलिस उसे तलाश रही थी  जेल से भागने के बाद भी वह शांत नहीं बैठा, उसके बाद क्राइम और मर्डर जारी थे  अब जाकर पंजाब पुलिस ने विक्की गौंडर और उसके साथी प्रेमा का काम तमाम कर दिया  इसके साथ ही खिलाड़ी से मोस्ट वांटेड बने विक्की गौंडर की कहानी का द एंड हो गया बताया गया है कि राजस्थान में भी पंजाब के दोनों वांछित अपराधी विक्की गौंडर और प्रेम लाहोरिया पर राजस्थान एसओजी,एटीएस ने 50 50 हजार रुपए का ईनाम रखा था। दोनों अपराधियों ने राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। सूत्रों के अनुसार विक्की राजस्थान में और भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है

विक्की गौंडर की मौत पर कैप्टन ने पंजाब पुलिस को दी बधाई

गैंगस्टर के मारे जाने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब पुलिस को बधाई दी है। अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘पंजाब पुलिस को बधाई कि उसने कुख्‍यात गैंगस्‍टर विक्की गौंडर और उसके साथी प्रेमा लाहौरिया को मार गिराया। राज्य के डीजीपी सुरेश अरोरा को बधाई, खुफिया विभाग के डीजी और उनकी टीम को भी बधाई।’ कैप्टन ने कहा कि इन खतरनाक गैंगस्टर को मौत के घाट उतार कर डी.जी.पी. सुरेश अरोड़ा और ओ.सी.सी.यू. की टीम ने शानदार काम किया है। इस टीम में ए.आई.जी. गुरमीत सिंह और इंस्पेक्टर विक्रम बराड़ भी शामिल हैं। कैप्टन ने पंजाब पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि मुझे आपके ऊपर मान है। इस मुठभेड़ में दो पुलिस के जवान घायल हो गए हैं। घायल पुलिसकर्मियों के नाम बलविंदर सिंह और किरपाल सिंह है।