नई दिल्‍ली।

अगर आपकी आय तीन लाख रुपये सालाना से अधिक नहीं है और आप दिल्‍ली में घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर खास आपके लिए है, क्‍योंकि इतना अच्‍छा मौका बार बार नहीं आता। लंबे इंतजार के बाद दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए ने प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी नई आवासीय योजना शुक्रवार 30 जून को लॉन्च कर दी, जिसमें लगभग 12 हजार फ्लैट दिए जाने हैं।

देश का कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 साल या उससे अधिक हो, फ्लैट के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास दिल्ली में किसी तरह की संपत्ति जैसे प्लॉट या फ्लैट नहीं होना चाहिए। एक व्यक्ति एक बार ही आवेदन कर सकता है। ब्रोशर की कीमत 200 रुपये निर्धारित की गई है। ब्रोशर में खास बात ये है कि इसमें फ्लैट का इंटरनल डिजाइन भी छपा हुआ है।

फ्लैट खरीदने के लिए पहले फॉर्म भरकर जमा करना होगा। लोअर इनकम ग्रुप (एलआईजी) कैटेगरी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1 लाख रुपये है। मिडल इनकम ग्रुप और हाई इनकम ग्रुप के लिए 2 लाख रुपये चार्ज किए जाएंगे। डीडीए के प्रधान आयुक्त (हाउसिंग) जेपी अग्रवाल ने कहा है कि फार्म और ब्रोशर 30 जून से लेकर 9 अगस्त तक चुनिंदा बैंको में उप्लब्ध होंगे।

डीडीए ने स्कीम की सेल और ट्रांजेक्शन के लिए 10 बैंकों से साझेदारी की है। ये बैंक एक्सिस बैंक,  यस बैंक,  आईडीबीआई,  बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक,  एसबीआई,  एचडीएफसी,  आईसीआईसीआई और केनरा बैंक हैं। इस स्कीम के तहत ज्‍यादातर फ्लैट रोहिणी,  द्वारका,  नरेला,  वसंत कुंज और जसोला जैसे इलाकों में हैं। यह स्कीम प्रधानमंत्री अवास योजना से जुड़ी होने के कारण सभी मानदंडों को पूरा करने वाले लोगों के बैंक से लिए गए लोन के ब्याज पर सब्सिडी दी जाएगी।

योजना में 10 हजार फ्लैट तो ऐसे शामिल हैं जिन पर 2014 की योजना में कब्जा नहीं लिया गया और दो हजार फ्लैट खाली पड़े हैं। अनिच्छुक खरीदारों पर रोक लगाने और बाजार का माहौल भांपने के लिए डीडीए इस बार मल्टी-टीयर पैनल उपायों का इस्तेमाल करेगा।