भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने चौंकाने वाला फैसला सुनाया है। IOA ने अपने उस फैसले को बदल दिया है, जिसमें हाल ही में दागी सुरेश कलमाड़ी और अभय चौटाला को आईओए ने आजीवन अध्यक्ष बनाने की बात कही थी। हालांकि नियुक्ति के 24 घंटे के अंदर ही कलमाड़ी ने इस पद को स्वीकारने से इनकार कर दिया था।

kalmadi_mos1_011017114616

kalmadi-mos2_011017114616इसके अलावा अभय सिंह चौटाला दिसंबर 2012 से फरवरी 2014 तक आईओए अध्यक्ष रहे हैं। उस समय इंटरनेशनल ओलंपिक समिति ने चुनावों में IOA को निलंबित कर दिया था क्योंकि उसने चुनावों में ऐसे उम्मीदवार उतारे थे जिनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल थे। IOA अध्यक्ष के रूप में उनके चुनाव को IOC ने रद्द कर दिया था। आईओए संविधान में संशोधन के बाद ही आईओसी ने फरवरी 2014 में निलंबन हटाया था।