उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है। एक ओर जहां समाजवादी पार्टी के अंदर चाचा-भतीजे में तकरार चल रही है, वहीं बीजेपी ने एक पोस्टर जारी कर सांसद योगी आदित्यनाथ को यूपी का जादूगर बताया है। इस पोस्टर में दिखाया गया है कि आदित्यनाथ ने जादू से राहुल गांधी और शीला दीक्षित को गधा बना दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, गोरखपुर की ओर से तैयार इस पोस्टर को बीजेपी के झंडे वाले बैकग्राउंड पर तैयार कराया गया है। पोस्टर के बाईं ओर योगी आदित्यनाथ की फोटो लगी है। इस पोस्टर में आदित्यनाथ को यूपी के महशूर जादूगर ओपी शर्मा की तरह पेश किया गया है।
पोस्टर पर लिखा है, ‘लक्ष्य 2017, अबकी बार योगी सरकार’। पोस्टर में लिखा गया है कि योगी अपनी राजनीति के जादू से यूपी की तस्वीर बदल देंगे। जबकि कांग्रेस के शासनकाल में 60 साल में देश बहाल हो चुका है।