अमिताभ बच्चन की नाराजगी ट्वीटर से खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। कुछ समय पहले एंग्री यंग मेन ने ट्वीटर को अलविदा करने की बात कही थी। अब बिग बी को ट्वीटर से नाराजगी है कि उसने एक ही दिन में उनके 2 लाख फॉलोअरस की संख्या को कम कर दिया।
इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साईट ट्विटर से कुछ ज़्यादा ही एंग्री हैं। पिछले दिनों ट्विटर छोड़ने की धमकी दी थी और अब उनके दो लाख फ्लोवर एक ही दिन में काट दिए गए।
T 2623 – अरे Twitter भाई साहेब , या बहनजी ( पता नहीं ना इनका gender क्या है , इस लिए दोनों को संभोधित किया ), हम कुछ छाप रहे हैं , और आप उसको छपने ही नहीं दे रहे हैं ! अमाँ , 200,000 follower एक ही दिन में काट दिया आपने .. अब इसे तो मत काटो यार !! अब इतना भी ज़ुल्म न करो 🙏 pic.twitter.com/D1F4xYiUyq
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 22, 2018
बच्चन पिछले कुछ दिनों से इसलिए परेशान हैं कि उनके फलोवर कम किये जा रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने सार्वजानिक रूप से इस बात की नाराजगी जताई थी कि ट्विटर ने उनके फॉलोअर्स की संख्या घटा दी है। बिग बी ने तब ट्वीट कर में ट्विटर छोड़ने के संकेत भी दिए थे।
जहां तक अमिताभ बच्चन के फॉलोअर्स कम होने की बात थी, तो एक रिपोर्ट में बताया गया था कि ऐसा कई ट्विटर अकाउंट्स के साथ हुआ है. इनमें दुनियाभर के कई बड़े सेलेब्स के अकाउंट शामिल थे। फेंक अकाउंट्स की छटनी के दौरान ही फॉलोअर्स कम हुए थे। रिपोर्ट्स का दावा था कि कई सेलेब्रिटीज ने फॉलोअर्स खरीदे थे या ‘देवुमी’ नाम की कंपनी की मदद ली थी, जो फेक फॉलोअर्स बढ़ाने का काम करती है।