रिलायंस जियो मनी से अपने उपभोक्‍ताअों को मैसेज भेज कर जानकारी दी है कि 27 फरवरी से मोबाइल वॉलेट से पैसे बैंक में ट्रांसफर करने पर रोक लगा दी जाएगी। कंपनी ने यह फैसला भारतीय रिजर्व बैंक की गाइड लाइन के बाद किया है।

जियोे मनी के अनुसार आरबीआई ने अपनी गाइडलाइन में कहा है कि मोबाइल वॉलेट से पैसा बैंक में ट्रांसफर करने की सुविधा को बंद किया जा रहा है। यह आदेश 27 फरवरी से लागू होगा। जियो मनी ने इसके चलते अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि वह एक बार में अगर अपने पैसे इस तारीख के पहले बैंक में ट्रांसफर करते हैं तो उनसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। लाग इस सुविधा का फायदा 26 फरवरी तक ले सकते हैं।

मीडिया में आई खबर के मुताबिक जब कंपनी से आरबीआई की गाइडलाइन के बारे में जानकारी मांगी गई तो वह देने में असफल रही। हालांकि जब एजेंसी ने रिलायंस जियो के कस्‍टमर केयर पर इस मामले में जानकारी चाही तो बताया गया कि जरूरी लाइसेंस लिया जा रहा है। जियोे पेमेंट बैंक जल्‍द ही अपना आपरेशन शुरू करेगी। इसके बाद ही जियो मनी से पैसा बैंक में आराम से ट्रांसफर हो सकेगा।

हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि पेमेंट बैंक कब से काम करना शुरू कर देगा। इससे पहले एजेंसी ने यह जानकारी दी थी कि जियो पेमेंट बैंक मार्च के अंत तक अपनी सेवाएं शुरू कर सकता है।