देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के साथ-साथ सभी पार्टियों के नेताओं  ने  और बॉलीवुड से नामी गिरामी हस्तियों ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। गूगल ने भी अपना डूडल शि‍क्षक दिवस को समर्पित किया है। ट्वीटर पर शिक्षक दिवस की बधाईयों का तांता लगा हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां एक ओर ट्विटर पर देशवासियों को शिक्षक दिवस की बधाई दी है, वहीं उन्होंने एक लिंक साझा कर लोगों से अपील की है कि वो अपने उन शिक्षकों का अनुभव शेयर करें जिन्होंने उन्हें प्रेरित किया।

बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने ट्विटर पर लिखा कि TeachersDay पर महान शिक्षक और विद्वान डॉ #SarvepalliRadhakrishnan को श्रद्धांजलि।

सुरेश प्रभु ने लिखा कि डॉ एस राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित, वह , महान दूरदर्शी ,विद्वान थे ।

बीजेपी नेता वैंकया नायडू ने लिखा कि शिक्षक हमे जिन्दगी भर के लिए प्रेरित करते हैं, शिक्षित करते हैं और आकार देते हैं ।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा कि शिक्षक अपने सभी छात्रों को अपने बुद्धि, ज्ञान और बिना शर्त समर्थन देते हैं।

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा कि एक अच्छा अध्यापक एक मोमबती की तरह होता है जो खुद जलकर दूसरों को रास्ता दिखाता है।

दीया मिर्जा ने ट्विटर पर लिखा कि मैं अपने शिक्षकों को जिन्होंने जांच की भावना, कृतज्ञता के मूल्य और प्यार की शक्ति मुझ में पैदा करने के लिए धन्यावाद करना चाहती हूं…