देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के साथ-साथ सभी पार्टियों के नेताओं ने और बॉलीवुड से नामी गिरामी हस्तियों ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। गूगल ने भी अपना डूडल शिक्षक दिवस को समर्पित किया है। ट्वीटर पर शिक्षक दिवस की बधाईयों का तांता लगा हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां एक ओर ट्विटर पर देशवासियों को शिक्षक दिवस की बधाई दी है, वहीं उन्होंने एक लिंक साझा कर लोगों से अपील की है कि वो अपने उन शिक्षकों का अनुभव शेयर करें जिन्होंने उन्हें प्रेरित किया।
Tributes to Dr. S Radhakrishnan, a scholar, statesman & a respected teacher who shaped many minds & served India. https://t.co/def2x8xwIR
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2016
My greetings and felicitations to teachers throughout the country on the occasion of Teachers’ Day #PresidentMukherjee
— President Mukherjee (@POI13) September 5, 2016
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर नमन् एवं समस्त देशवासियों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं | pic.twitter.com/wkGOxDEhdq
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) September 5, 2016
बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने ट्विटर पर लिखा कि TeachersDay पर महान शिक्षक और विद्वान डॉ #SarvepalliRadhakrishnan को श्रद्धांजलि।
Tributes to great teacher & scholar Dr #SarvepalliRadhakrishnan on #TeachersDay. Teachers are the agents of change pic.twitter.com/ZzAFaGbU9R
— Prakash Javadekar (Modi Ka Parivar) (@PrakashJavdekar) September 5, 2016
सुरेश प्रभु ने लिखा कि डॉ एस राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित, वह , महान दूरदर्शी ,विद्वान थे ।
Pay my tributes to Dr. S Radhakrishnan,the great visionary,scholar on his birth anniversary nd Wish a Happy #TeachersDay to fellow citizens!
— Suresh Prabhu (मोदी का परिवार) (@sureshpprabhu) September 5, 2016
बीजेपी नेता वैंकया नायडू ने लिखा कि शिक्षक हमे जिन्दगी भर के लिए प्रेरित करते हैं, शिक्षित करते हैं और आकार देते हैं ।
Teachers inspires, empowers and shape us for a lifetime. Wishing a very Happy #TeachersDay to them for their valuable contributions
— M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) September 5, 2016
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा कि शिक्षक अपने सभी छात्रों को अपने बुद्धि, ज्ञान और बिना शर्त समर्थन देते हैं।
#HappyTeachersDay to all the revered #Teachers! You have been imparting your wisdom, knowledge & unconditional support to all your students.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 5, 2016
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा कि एक अच्छा अध्यापक एक मोमबती की तरह होता है जो खुद जलकर दूसरों को रास्ता दिखाता है।
"A good teacher is like a candle – it consumes itself to light d way for others." I am what i am because of my teachers. Happy #TeachersDay🙏
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 5, 2016
दीया मिर्जा ने ट्विटर पर लिखा कि मैं अपने शिक्षकों को जिन्होंने जांच की भावना, कृतज्ञता के मूल्य और प्यार की शक्ति मुझ में पैदा करने के लिए धन्यावाद करना चाहती हूं…
On #TeachersDay I want to thank my teachers who instilled in me the spirit of enquiry, the value of gratitude and the power of love.
— Dia Mirza (@deespeak) September 5, 2016