विभिन्न क्षेत्रों में सफल प्रतिभाओं का वर्ल्ड पार्लियामेंट ने किया सम्मान

मानव जीवन में कोई मंजिल  प्राप्त  करने में मुख्य भूमिका हमारे  संकल्प की होती है। संकल्प  यदि  दृढ़ है तो फिर सफलता भी सुनिश्चित है। यह विचार चेयरमैन इंडिया चाइना टेक्नोलॉजी सेंटर बी के मिश्रा ने  फोरिन करेनसपोडेस क्लब में  वर्ल्ड पार्लियामेंट द्वारा आयोजित सफल उद्यमी प्रतिभा व्यक्तित्व सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में लोगों के सामने रखे। उन्होंने कहा कि यह सही है कि आज बेरोजगारी की बात कही जा रही है लेकिन यह भी सही है कि इसके लिए हम लोग स्वयं जिम्मेदार हैं। हम चाहे तो अपना काम अपनी प्रतिभा के अनुसार लक्ष्य निर्धारित करके  कर सकते हैं। यह भी निश्चित है कि यदि हम कोई काम करेंगे तो उसमें असफलता नहीं सफलता ही मिलेगी। असफलता और सफलता हमारे लक्ष्य संकल्प पर निर्भर करती है। उन्होंने वर्ल्ड पार्लियामेंट जैसी संस्थाओं को इस क्षेत्र में काम करने के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि निश्चित ही संस्था की प्रेरणा से वह तमाम लोग स्वावलंबन की ओर अग्रसर होंगे जिन्हें अपने से आशा क्षीण हो गई थी।
आउट लुक मैगजीन के सम्पादक  हरवीर सिंह ने  कहा  कि आर्थिक आजादी को  लेकर  वर्ल्ड  पार्लियामेंट  की  पहल बेहद सराहनीय है। यह मुद्दा समूचे देशवाशियो  से जुड़ा है। इस दौरान  अल्फ डिजिटल सलूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि कोई काम करने के लिए कल का इंतजार करना समय व्यर्थ जैसा है। हमें आज ही यह निर्णय लेना होगा कि हमारा कल कैसा होगा तभी हम खुद को दुनिया की रेस में शामिल कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि दुनिया को बदलने के लिए हमको  स्वयं बदलना होगा। अपनी मीडिया कंपनी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया क्षेत्र में भी रोजगार के बेहतर अवसर हैं। एक शहर कस्बे की खबर को एकत्र करके विभिन्न मीडिया हाउस तक पहुंचाने में अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। लेकिन इसके लिए अधिक से अधिक प्रयास और ज्ञान की आवश्यकता है।
एसआरएम इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के डिप्टी रजिस्ट्रार संजय स्वामीनाथन ने कहा कि अच्छे लोगों को पता है कि अच्छे दिन आ गए हैं। स्किल इंडिया से हम अपने अंदर छिपी प्रतिभा को निखार दे सकते हैं और खुद का रोजगार ढूंढ सकते हैं इससे आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में होने लाभ मिलेगा। विभिन्न अखबारों में काम कर चुके वरिष्ठ पत्रकार नितिन सक्सेना ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज पत्रकारिता में मशाल का नहीं मिसाइल का प्रयोग करने का समय है। हम सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी हुई तमाम खबरों का प्रेषण करके जनता का दुख दर्द तो बाटेंगे ही खुद को भी रोजगार की दिशा में स्थापित कर लेंगे।   भारतीय सेना में रह कर देश की सेवा करने वाले विंग कमांडर  राजकृष्णन ने कहा कि देश के हर नागरिक को विभिन्न तरह से देश सेवा करने का मौका मिलता है। आर्मी में रहकर हर आर्मी मैन इसको लेकर संकल्पित है सिविलियन को भी चाहिए कि वह देश को आर्थिक रुप से मजबूत करें यह भी एक देश सेवा है। इसके लिए जरूरी है कि वह है मन में अच्छी इच्छाशक्ति बनाकर अपने रोजगार का खुद सही चुनाव करें। कार्यक्रम में उपस्थित हुए पूर्वी दिल्ली के मेयर बिपिन बिहारी सिंह ने भी अपने विभिन्न संस्मरणों के माध्यम से अवगत कराया कि जावे दिल्ली आए थे तो वह भी अकेले ही थे। पर मन में संकल्प कुछ अच्छा करने का था इसलिए निरंतर काम करते रहे  परिणाम यह रहा कि आज एक बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक हैं तथा जनता ने अपने प्यार दुलार से  मेरे जैसा पद  दिया। वर्ल्ड पार्लियामेंट के  अध्यक्ष एवं  समूची टीम को आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में काम करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। वरिष्ठ चिकित्सक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ आनंद पांडे ने आर्थिक आजादी के साथ-साथ बीमारी से आजादी मिलने की दिशा में काम करने पर बल दिया। उन्होंने एक शेर के माध्यम से समूचे सभागार को वाह वाह करने को मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि दिल खोलकर रख दिया होता यदि यारों के साथ, तो दिल खोलने की ज़रूरत ना पड़ती औजारों के साथ। समाज के असहाय एवं गरीबों की निशुल्क लड़ाई लड़ने वाले  अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा मैं अपने अनुभव रखते हुए कहा कि अपने ऊपर हो रहे जुल्म के प्रति आवाज  उठाना भी एक तरह की समाज सेवा है। आपकी लड़ाई से औरों को भी लाभ मिलेगा इसलिए संविधान में निहित अपने अधिकारों का प्रयोग जरूर करें। जरूरत पड़ने पर पीआईएल दाखिल करें। इस दौरान राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित  प्रिंसिपल एलकान इंटरनेशनल स्कूल डॉ अशोक पांडे अपने अपने अनुभव बांटते हुए कहा कि वर्ल्ड पार्लियामेंट सही दिशा में काम कर रही है इससे तमाम लोगों को प्रेरणा मिलेगी और आर्थिक रुप से संपनता भी आएगी। चार पीढ़ियों से भारतीय सेना में रहकर देश की सेवा कर रहे परिवार से जुड़े स्कवाडरन लीडर पीजेपी खुराना ने कहा कि आर्मी भी बेहतर क्षेत्र है। कोई भी क्षेत्र हो बिना सही संकल्प के आपको सफलता नहीं मिलेगी। इससे पूर्व सभी अतिथियों की  उपस्थिति में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के संयोजक अध्यक्ष वर्ल्ड पार्लियामेंट अजय कुमार ने वर्ल्ड पार्लियामेंट के संकल्प एवं संरचना को सभी अतिथियों के मध्य रखा। उन्होंने कहा कि भले ही हम 1947 में राजनीतिक रुप से आजाद हो  गए हो आर्थिक रुप से अभी भी आजाद नहीं हुए हैं। हमें आज भी अपने परिवार को चलाने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
 उत्कृष्ट सेवाएं देने के चलते हैं इनका हुआ सम्मान
1- डॉ. अशोक पांडे (लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड  शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए  )
2-श्रीमती रेनू शर्मा (उद्यमिता के लिए )
3-श्री शिवा राम पांडे (राजनीत एवं  सेवा के लिए  )
4-राहुल गुप्ता अधिवक्ता (शिक्षा एवं कानून के लिए )
5-श्री प्रवीण चौहान (पत्रकारिता के लिए )
6- प्रोफेसर डी के पांडे (उच्च शिक्षा के क्षेत्र में देश विदेश में अपनी सेवाएं देने के लिए)
7-  श्री राजेश शर्मा अधिवक्ता (कानून एवं समाज सेवा के लिए )
8- श्री नितिन सक्सेना (पत्रकारिता के लिए )
9-श्रीमती तरनुम सरदार (समाज सेवा एवं गरीब बचचो की शिक्षा के लिए  )
10-श्रीमती अर्चना अग्निहोत्री ( समाज सेवा के लिए )
11-श्रीमती स्वाति गोयल (साहित्य के लिए )
12-स्क्वाड्रन लीडर पी.जे.पी खुराना (सिविल एव मिलेटरी  पायलट एवं प्रशिक्षक)
13- बेंज़ी (गायन के लिए  )
14-श्री रूद्र सिन्हा  (गिटार के लिए  )
15-श्री आकांक्ष पांडे  ( तीरबाज़ी के खेल में बेहतर प्रदर्शन  के लिए )
16-श्री अराधेय पांडे ( तलवारबाजी के खेल में  बेहतर प्रदर्शन  के लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *