अमरनाथ यात्रा पर हमले का नहीं पड़ा असर, 3 हजार लोगों का जत्था रवाना

अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी हमले में 7 यात्रियों की मौत के बाद दुनियाभर में इस हमले की आलोचना हो रही है। हालांकि यात्रा पर इस हमले का कोई असर नहीं पड़ा है। कड़ी सुरक्षा के बीच 3 हजार अमरनाथ यात्रियों का अगला जत्था बेस कैंप से बालटाल के लिए रवाना हो चुका है।

कश्मीर में जगह जगह पर ट्रैवल ऑपरेटर्स इस हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं जम्मू कश्मीर में सुरक्षा और बढ़ा दी गयी है। हमले में मारे गए लोगों के शव गुजरात और महाराष्ट्र पहुंचाये गये हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने मृतकों के परिवार को दस लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। जम्मू कश्मीर सरकार ने तीन लाख रुपये का इनाम बस ड्राइवर को भी देने का एलान किया है। इस हमले में आतंकी यात्रियों से भरी बस पर तीन दिशाओं से गोलियां चला रहे थे लेकिन बस ड्राइवर सलीम लगातार बस चलाई और कहीं भी बस नहीं रोकी। हमले के प्रत्यक्षदर्शियों का कहा है कि अगर बस लगातार नहीं चलती तो कई और लोगों की जान जा सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *