कोलकाता हादसा : ‘भगवान की मर्जी’ बताने वाली कंपनी के 5 अधिकारी हिरासत में

कोलकाता/ नई दिल्ली । कोलकाता में गुरुवार को निर्माणाधीन पुल गिरने से अब तक 24 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है जबकि 90 लोग घायल बताए जा रहे हैं । हादसे में करीब 150 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर एनडीआरएफ की 10 टीमें,  सेना के जवान और तमाम एजेंसियां जुटी हुईं हैं। लापरवाही बरतने के आरोप में अब तक निर्माण कंपनी IVRCL के पांच अधिकारियों को हिरासत में लिया गया है।

भगवान की मर्जी
इस बीच, पुल बनाने वाली कंपनी IVRCL ने अधिकारी का चौंकाने वाला बयान सामने आया है। कंपनी के अधिकारी से जब लापरवाही की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि हम 27 साल से इस काम में हैं और ऐसा कभी नहीं हुआ। सब भगवान की मर्जी है। वहीं लापरवाही बरतने और गलत बयानबाजी के आरोप में अब तक निर्माण कंपनी IVRCL के पांच अधिकारियों को हिरासत में लिया गया है।

भाजपा ने सीबीआई जांच की मांग की

कोलकाता में फ्लाईओवर हादसे को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है। भारतीय जनता पार्टी ने हादसे की जांच सीबीआई से कराने की मांग की  साथ ही बीजेपी ने हादसे को जहां ममता सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खुलना बताया है

सीपीएम के समय दिया गया पुल बनाने का जिम्मा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मिदनापुर की रैली कैंसिल कर मौके पर पहुंची। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पुल हादसे पर गहरा दुख जताते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि पुल बनाने का जिम्मा सीपीएम की सरकार के समय दिया गया था। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि यह एक गंभीर घटना है। कानून के मुताबिक काम किया जाएगा। राज्य सरकार ने इस हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के लिए 2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है।

PM ने हादसे पर जताया दुख
narendra modiप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में हुए हादसे में लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात की और राहत एवं बचाव के लिए सभी जरूरी कदम उठाने को कहा। प्रधानमंत्री अभी अमेरिका के दौरे पर हैं और वर्ल्ड न्यूक्लियर समिट में हिस्सा लेने गए हैं।

 हालात सामान्य होने में लगेंगे 2-3 दिन 

पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार ने बताया कि मलबे को पूरी तरह हटाने और इलाके में यातायात सुचारु करने में अभी दो से तीन दिन और लगेंगे।

क्या है मामला
बताया जा रहा है कि उत्तरी कोलकाता में गणेश टाकीज के पास एक पुल का निर्माण कार्य चल रहा था। अचानक पुल ढह गया। यह फ्लाईओवर सबसे ज्यादा भीड़ वाले बड़ा बाजार इलाके के पास बन रहा है। एनडीआरएफ की दो टीमों में 70 जवान शामिल हैं। इसके साथ ही सेना के दल भी राहत एवं बचाव के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। सेना की एक इंजीनियरिंग टीम भी घटनास्थल पर भेजी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *