आईएस ने पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है, हालांकि आज कई देश इसके खिलाफ एकजुट होकर खड़े हैं। IS ने फिलीपींस में तहलका मचा रखा है। फिलीपींस में एक हफ्ते से सेना और आईएस के बीच संघर्ष जारी है, जिसके लिए फिलीपींस को मदद की जरुरत पड़ी हैं।  इस संकट से निपटने के लिए आर्थिक मदद करने वालों में भारत अब सबसे बड़ा देश बन गया है। भारतीय सरकार ने फिलीपींस सरकार को 5 लाख डॉलर की मदद की पेशकश की है।

हालांकि फिलीपींस का नए दोस्त चीन ने इस संकट की स्थिति में 2 करोड़ रुपये से भी कम की आर्थिक मदद दी है। फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो डुटर्ट ने मिंदानाओ प्रांत में बीते 60 दिनों से मार्शल लॉ लागू किया हुआ है। उन्होंने अगले 15 दिनों में इस इलाके से आतंकवादियों का सफाया करने का दावा किया है।

बताते  चलें कि फिलीपींस की सेना और IS समर्थित आतंकी समूहों के बीच 26/11 जैसा संघर्ष चल रहा है, जो बीचे 7 हफ्तों से जारी है। इस संघर्ष में अब तक 90 से ज्यादा जवान शहीद हो चुके हैं। लड़ाई में 380 आतंकवादी और दर्जनों आम नागरिक भी मारे जा चुके हैं। आतंकियों ने सैकड़ों लोगों को अभी भी बंधक बना रखा है।