रवि शास्‍त्री बने टीम इंडिया के हेड कोच

ओपिनियन पोस्ट
रवि शास्‍त्री के टीम इंडिया के कोच बनने की खबरों के बाद बीसीसीआई ने सस्पेंस खत्म करते हुए आखिरकार उनके नाम पर अंतिम मुहर लगा दी है। बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने बताया कि रवि शास्‍त्री को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड को विदेशी दौरे के दौरान बल्लेबाजी कोच होंगे। राहुल द्रविड अभी इंडिया अंडर 19 और इंडिया ए टीम के कोच की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं।
rahul--jaheerभारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीरखान को टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच की कमान सौंपी गई है। बीसीसीआई के कार्य कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने इस बात का ऐलान किया।
आपकों बता दें कि इससे पहले मीडिया में रविशास्‍त्री के टीम इंडिया के कोच बनने की खबर का बीसीसीआई ने खंडन किया।
बता दें कि इससे पहले मीडिया में यह खबर आई थी कि चयन समिति ने पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रवि शास्‍त्री के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है। हालांकि मीडिया में यह खबर एएनआई के उस ट्वीट के बाद सामने आई जिसमें रवि शास्‍त्री के कोच बनने की जानकारी दी गई थी। एएनआई का ट्वीट सामने आते ही मीडिया में तेजी से यह खबर फैली। खबर फैलने के बाद बीसीसीआई को खुद सामने आकर स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी।
दूसरी ओर इस पूरे घटनाक्रम के बाद एक बात जरूर साफ हो गई है कि टीम इंडिया और बीसीसीआई में अभी भी सबकुछ सही नहीं चल रहा है। क्योंकि जिस तरह से मंगलवार को दिनभर कोच पद पर अटकलों का दौर चलता रहा उसने बीसीसीआई की अंदरूनी उठापटक को ही उजागर करने का काम किया जिसका शिकार तीन दिग्गजों सचिन तेंदुल्कर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की सदस्यता वाली कोच चयन समिति भी बनती दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *