सुनील वर्मा
पिछले दिनाें 23 अगस्त काे दिल्ली, गाेवा अाैर आंध्र प्रदेश में चार सीटाें पर हुए उप चुनाव में दाे पर बीजेपी, एक पर तेलगू देशम तथा दिल्ली की एक सीट पर अाम अादमी पार्टी ने जीत हासिल की है। दिल्ली में कांग्रेस तीसरे  तथा बीजेपी दूसरे नंबर पर रही ।
दिल्ली उप चुनाव में में बीजेपी की ओर से वेदप्रकाश, आम आदमी पार्टी की ओर से रामचंद्र और कांग्रेस की ओर से सुरेंद्र कुमार मैदान में थे। इन्हीं तीनों के बीच कांटे की टक्कर रही। बीजेपी के उम्मीदवार वेदप्रकाश कभी आम आदमी पार्टी से विधायक थे, लेकिन पार्टी से इस्तीफा देकर उन्होंने कमल पकड़ लिया, जिसकी वजह से यहां दोबारा चुनाव कराना पड़ा। अाप ने कांग़ेस काे 11वें दौर की गिनती तक कांग्रेस व आप में लगातार कांंटे की टक्‍कर चलती रही कभी आप बढत लेती तो कभी कांग्रेस उसे पछाड देती। आप उम्मीदवार ने 24  हजार वोटों से जीत हासिल की। नतीजाें में बीजेपी दूसरे तथा कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही, लेकिन इस चुनाव में बीजेपी जिस तरह दूसरे नंबर पर पिछडी उससे  कइ् सवाल खड़े हाे गए है। निगम चुनाव में जीत के बाद दिल्‍ल्‍ाी बीजेपी के अध्‍यक्ष मनोज तिवारी लगातार दावे कर रहे थे कि विधानसभा में उनकी पार्टी ही जीत का परचम लहरायेगी और आप व कांग्रेस खत्‍म हो जायेगीं।
दूसरी अाेर गोवा में बीेजपी ने क्लीन स्वीप किया है। मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने पणजी उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज करके एक बार फिर से खुद की लोकप्रियता का लोहा मनवाया है। जिस तरह से उन्होंने केंद्र में रक्षामंत्री का पद छोड़कर वापस गोवा का रुख किया था उसके बाद उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती थी एक बार खुद को गोवा में स्थापित करना। पर्रिकर ने पणजी उपचुनाव में 4803 वोटों से जीत दर्ज की है, उन्होंने इस जीत के साथ ही इस बात का भी ऐलान किया है कि वह राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे। हांलाकि मनोहर पर्रिकर की जीत काे विपक्ष बड़ी जीत नहीं अपितु कम अंतर से जीत हार मान रहा है।
पर्रिकर के अलावा गोवा उपचुनाव में भाजपा के खाते में एक और सीट आई है। गोवा के वालपोई विधानसभा सीट पर भी भाजपा को जीत मिली है। यहां भाजपा के उम्मीदवार विश्वजीत राणे ने जीत दर्ज की है, उन्होंने इस सीट पर 10066 वोटों से जीत दर्ज की है। इसके साथ ही भाजपा के पास गोवा में दो और सीटें आ गई हैं।
23 अगस्त को आंध्र प्रदेश के नांदयाल विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हुए थे, यहां भी आज ही वोटों की गिनती के बाद टीडीपी काे विजयी घाेषित किया गया। टीडीपी के उम्मीदवार भूमा ब्रह्मानंद रेड्डी की जीत को एकतरफा जीत माना जा रहा है । यहां कांग्रेस को नोटा से भी कम वोट मिले।